Threat To PM Modi and CM Yogi: पीएम मोदी और सीएम योगी सहित कई नेताओं को जान से मारने की धमकी

0
292
Threat To PM Modi and CM Yogi
पीएम मोदी और सीएम योगी सहित कई नेताओं को जान से मारने की धमकी

Threat To PM Modi and CM Yogi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। एक न्यूज चैनल के अधिकारी की शिकायत पर नोएडा के थाना सेक्टर -20 में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। अज्ञात बदमाशों ने न्यूज चैनल के चीफ फाइनेंस आफिसर को ई-मेल भेजकर पीएम मोदी और सीएम योगी के अलावा और भी कई बड़े लोगों को हत्या करने की धमकी दी है।

  • नोएडा के थाना सेक्टर -20 में मामला दर्ज
  • कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी 

हाथ लगे अहम सबूत, जल्द होगा खुलासा: पुलिस

नोएडा पुलिस को मामले में अहम सुराग मिले हैं। पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया कि सेक्टर 16-ए स्थित एक चैनल के मैनेजर विजय कुमार ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि अज्ञात बदमाशों ने उनकी कंपनी के सीएफओ कुशन चक्रवर्ती को ई-मेल भेजकर देश के प्रधानमंत्री व सीएम योगी समेत कई बड़ी हस्तियों को जान से मारने की धमकी दी है।

पुलिस को यह है अंदेशा

अधिकारियों के अनुसार पुलिस को अंदेशा है कि किसी साइको या प्रेम में विफल रहे व्यक्ति ने पीएम व सीएम के नाम धमकी भरा मेल किया है। पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। जांच में पुलिस की तीन टीमें लगी हैं। साइबर टीम भी मामले पर काम कर रही है।

यह भी पढ़ें : Supreme Court On Covid Cases: कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बीच सुप्रीम कोर्ट की वकीलों को वर्चुअली काम की अनुमति

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.