Rohtak News: रोहतक में मंजू हुड्डा की कुर्सी पर खतरा,10 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव का दिया पत्र

0
270
रोहतक में मंजू हुड्डा की कुर्सी पर खतरा,10 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव का दिया पत्र
रोहतक में मंजू हुड्डा की कुर्सी पर खतरा,10 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव का दिया पत्र

पूर्व सीएम के खिलाफ भाजपा ने बनाया उम्मीदवार
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सामने भाजपा की उम्मीदवार बनने के बाद रोहतक की जिला परिषद की चेयरपर्सन मंजू हुड्डा की कुर्सी खतरे में आ गई है। मंजू हुड्डा के खिलाफ 14 में से 10 पार्षदों ने डीसी अजय कुमार को ज्ञापन देकर अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात कही है। पार्षदों ने कहा कि मंजू हुड्डा करीब पौने 2 साल से जिला परिषद की चेयरपर्सन हैं। लेकिन 10 पार्षद उनकी कार्यप्रणाली से संतुष्ट नहीं हैं। वे अपने पद से विश्वास खो चुकी हैं। 14 में से 10 पार्षद उनके खिलाफ अविश्वास लाना चाहते हैं। उन्हें जिला परिषद की चेयरपर्सन पद से हटाना चाहते हैं। डीसी अजय कुमार से कहा कि हरियाणा पंचायती राज एक्ट 1994 के तहत कार्यवाही की जाए।

5 पार्षद किए थे डिबार

जिला परिषद की चेयरपर्सन मंजू हुड्डा ने करीब 15 दिन पहले 5 पार्षदों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें डिबार कर दिया था। जिन पर जिला परिषद की मीटिंग में हंगामा करने व बदतमीजी करने का आरोप था। जिसके बाद चेयरपर्सन ने कार्रवाई की और पिछली मीटिंग में पांचों पार्षदों को अनुपस्थित घोषित करके आगामी एक मीटिंग से डिबार कर दिया। डिबार होने वालों में जिला परिषद के उपाध्यक्ष अनिल हुड्डा, वार्ड नंबर 8 के पार्षद धीरज, वार्ड नंबर 1 के पार्षद अमित रांगी, वार्ड नंबर 14 के पार्षद सोनू और वार्ड 11 की पार्षद दीपिका शामिल रही।