Gurugram News: गुरुग्राम के एंबियंस मॉल को बम से उड़ाने की धमकी

0
94
गुरुग्राम के एंबियंस मॉल को बम से उड़ाने की धमकी
गुरुग्राम के एंबियंस मॉल को बम से उड़ाने की धमकी

Gurugram News (आज समाज) गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में एंबियंस मॉल को बम से उड़ाने की धमकी मिली। ये धमकी ई-मेल के जरिए मॉल प्रबंधन को भेजी गई। बम की सूचना मिलते ही पुलिस, बम स्क्वायड और फायर ब्रिगेड विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद पूरे मॉल को खाली कराया गया। टीमों ने पूरे मॉल में सर्च आॅपरेशन चलाया। जिसमें कुछ नहीं मिला। इसके बाद स्टाफ को मॉल के अंदर भेज दिया गया। शनिवार सुबह करीब 9.30 बजे मॉल प्रबंधन को ई-मेल भेजी गई। जिसमें लिखा था- मैंने बिल्डिंग में बम प्लांट कर दिए हैं। बिल्डिंग के अंदर मौजूद हर व्यक्ति मारा जाएगा। आप में से कोई भी बच नहीं पाएगा। आपकी मौत होनी है। मैंने बिल्डिंग में बम इसलिए लगाए क्योंकि मुझे अपनी जिंदगी से नफरत है। इस हमले के पीछे पैगी और नोरा हैं। डीसीपी (ईस्ट) मयंक गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने परिसर की जांच की। एंबियंस ग्रुप को बम की धमकी वाला एक अस्पष्ट संदेश मिला। चूंकि मेल मिलने के समय मॉल खुला नहीं था। यह एक फर्जी मैसेज लगता है। गुरुग्राम पुलिस ई-मेल करने वाले व्यक्ति कि पहचान करने में जुटी हुई है। इसकी जांच साइबर सेल कर रहा है। एंबियंस मॉल एशिया का सबसे बड़ा मॉल है।