Gurugram News: गुरुग्राम के पांच होटलों बम से उड़ाने की धमकी

0
107
Gurugram News: गुरुग्राम के पांच होटलों बम से उड़ाने की धमकी
Gurugram News: गुरुग्राम के पांच होटलों बम से उड़ाने की धमकी

ई-मेल के जरिए होटल मैनेजमेंट को मिली धमकी
पुलिस ने चलाया सर्च अभियान
Gurugram News (आज समाज) गुरुग्राम: शहर में चल रहे पांच होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हडकंप मचा हुआ है। धमकी होटल मैनेजमेंट को ईमेल के जरिए भेजी गई है। होटल मैनेजमेंट में धमकी मिलने की सूचना पुलिस को दी है। एक साथ पांच बड़े होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की सूचना पर पुलिस भी अलर्ट हो गई है। पुलिस ने बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड की मदद से होटलों में सर्च अभियान चलाया है। फिलहाल किसी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

दहशत फैलाने के लिए भेजी गई फर्जी मेल

जानकारी अनुसार गुरुग्राम पुलिस को सुबह एक बड़े होटल प्रबंधन की ओर से एक धमकी भरा ईमेल मिलने की जानकारी दी गई। होटल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। होटल को बम से उड़ाने की सूचना पर पुलिस अलर्ट हो गई। इसके बाद शहर में अलग-अलग स्थानों पर स्थित चार अन्य होटल को भी ईमेल भेज कर बम से उड़ाने की धमकी दी गई।

पुलिस ने इसके बाद होटलों में टीमें भेजी। डॉग स्क्वायड की मदद से होटलों में बड़ी बारीकी से तलाशी ली गई। प्रारंभिक जांच में यही सामने आया है कि दहशत फैलाने के लिए फर्जी मेल भेजी गई है। पुलिस इनके आईपी एड्रेस का पता लगा रही है। ताकि आरोपियों तक पहुंचा जा सके।

ये भी पढ़ें : हरियाणा असीम संभावनाओं का प्रदेश है, देश का सिरमौर : जगदीप धनखड़