उत्तराखंड के कई रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी

0
522
उत्तराखंड के कई रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी
उत्तराखंड के कई रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी

आज समाज डिजिटल, उत्तराखंड :
रविवार को एक बार फिर मुरादाबाद, बरेली और हरिद्वार रेलवे स्टेशन समेत कई स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। रुड़की के स्टेशन अधीक्षक को एक धमकी भरा पत्र भेजा गया है। पत्र भेजने वाले ने खुद को जैश-ए-मुहम्मद का एरिया कंमाडर सलीम अंसारी बताया है।

पत्र में लिखा है इन स्टेशनों को 21 मई को बम विस्फोट से उड़ा दिया जाएगा। इसके अलावा पत्र में हरिद्वार के कई धार्मिक स्थलों और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। स्टेशन अधीक्षक ने आरपीएफ और जीआरपी के साथ ही मुरादाबाद के डीआरएम अजय नंदन को पूरे प्रकरण से अवगत करा दिया है।

रुड़की रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को एक पत्र मिला है जिसमें उत्तराखंड के कई रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी गई है। 7 मई की शाम को प्राप्त पत्र में लक्सर, नजीबाबाद, देहरादून, रुड़की, ऋषिकेश और हरिद्वार नाम के छह रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी गई है। पत्र भेजने वाले ने खुद को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) का एरिया कमांडर बताया।

बरती जा रही है एहतियात

Letter threatens to blow up 6 railway stations in Uttarakhand

इस धमकी भरे पत्र की खबर सामने आते ही देहरादून से लेकर हरिद्वार तक सतर्कता बढ़ा दी गई है। इस पर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ये पहली बार नहीं है उन्हें पहले भी इस प्रकार के धमकी भरे पत्र मिल चुके हैं। आपको बता दें रुड़की रेलवे स्टेशन अधीक्षक को अप्रैल 2019 में भी इसी प्रकार का धमकी भरा पत्र मिला था।

 

व्हाटसएप पर भेजी धमकी भरे पत्र की प्रति

स्टेशन अधीक्षक रुड़की ने डीआरएम (Roorkee DRM) को धमकी भरे पत्र की प्रति व्हाटसएप पर भेजी है। वहीं इस पत्र से जीआरपी तथा आरपीएफ को भी अवगत कराया। पत्र को रेलवे ने गंभीरता से लेते हुए इसी जांच शुरू करा दी है। वहीं जीआरपी आए पत्र की लिखाई और पत्र पर डाकघर की मुहर की पड़ताल करने में लगी है।

बता दें कि इससे पहले भी कई बार रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। फरवरी में गोरखनाथ मंदिर और मुख्यमंत्री योगी को उड़ाने की धमकी मिली थी ।

पत्रों की हैंडराइटिंग की जांच

पुलिस ने पहले मिले धमकी भरे पत्रों की हैंडराइटिंग की जांच की। इस पर पुलिस जनरल (डीजीपी) अशोक कुमार ने कहा कि मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति पिछले 20 साल से इस तरह के धमकी भरे पत्र भेज रहा है। फिर भी एहतियात बरती जा रही है।

रुड़की स्टेशन अधीक्षक एलके वर्मा के नाम आया पत्र

रुड़की स्टेशन अधीक्षक एलके वर्मा के नाम से रविवार को एक अंतरदेशीय पत्र आया। पत्र भेज भेजने वाले ने खुद को जैश-ए-मुहम्मद का एरिया कंमाडर सलीम अंसारी ( Area Commander Salim Ansari) बताते हुए कहा कि 21 मई को हरिद्वार, लक्सर, रुड़की, देहरादून, ऋषिकेश, काठगोदाम, मुरादाबाद और बरेली के स्टेशनों को बम से उड़ा देंगे। वहीं 23 मई को हरिद्वार के धार्मिकस्थल मंशा देवी, हरकी पैड़ी को भी निशाना बनाएंगे, साथ ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को भी बम से उड़ा देंगे।

ये भी पढ़ें : दोस्त को उतारा मौत के घाट फिर किए टुकड़े, कारण 25 हजार रुपये का लेनदेन

ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग

ये भी पढ़ें : अंबाला में मिले हैंड ग्रेनेड का संबंध भी करनाल में पकड़े आतंकियों से जुड़े

Connect With Us: Twitter Facebook