मनोज वर्मा, कैथल:

जननायक जनता पार्टी के महिला प्रकोष्ठ की बैठक सुनीता कोटडा की अधयक्षता में हुई। बैठक में मुख्यातिथि के तौर पर जजपा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष शीला भयान और राष्ट्रीय संगठन सचिव और हरियाणा सरकार में खादी बोर्ड के चेयरमैन राजेंद्र लितानी ने शिरकत की। बैठक को सम्बोधित करते हुए शीला भयान ने कहा कि हर बार की तरह जजपा अपना स्थापना दिवस बड़े जोर-शोर से मनाएगी।

9 दिसंबर को भिवानी में रैली

भयान ने कहा कि इस मौके पर पार्टी 9  दिसंबर को भिवानी में रैली करने जा रही है। जिसमे महिलाओं की भागीदारी दर्शनीय होगी। राजेंद्र लितानी ने  भी जिला महिला कार्यकर्ताओं से इस रैली मे बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया और नैना चौटाला के हाथ मजबूत करने की अपील की। बैठक को सम्बोधित करते हुए धुप सिंह माजरा ने कहा कि जिस तरह से गठबंधन सरकार में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने काम किया है उसके चलते आज हरियाणा वासियों में जजपा को लेकर भारी उत्साह है।

सैकड़ों महिलाएं मौजूद रहीं

जिसके चलते हर रोज पार्टी में नए लोग शामिल हो रहे है।  धुप सिंह ने कहा कि पार्टी के हर कार्यक्रम मे कैथल जिला हाजरी की दृष्टि से अग्रणी रहा है और इस बार भी भिवानी रैली में कैथल जिला हाजरी में अग्रणी रहेगा। इस मौके पर कैथल हल्का के प्रधान चंद्रभान, अवतार सिडा, बलवान कोटडा, नरेश दलाल, रतन चंदाना, सोनू शर्मा कोटडा, राजबाला, गीता सरपंच सिरटा, पूनम, चांदनी मलिक, कमलेश, सुशीला देवी और सैकड़ों महिलाएं मौजूद रहीं।

ये भी पढ़े: संतोष राज बनी महिला विंग की राज्य प्रधान

Connect With Us: Twitter Facebook