- पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा ने दिखाई हरी झंडी
Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत : राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर मंगलवार को लौह पुरुष वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पानीपत के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के हजारों विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ ली। पानीपत की सडक़ों पर रन फॉर यूनिटी में भाग लेकर विद्यार्थियों ने देश की एकता और अखंडता का संदेश दिया। पानीपत ग्रामीण के विधायक महिपाल ढांडा ने रन फॉर यूनिटी में भाग लेने पहुंचे विद्यार्थियों और अन्य को जिला सचिवालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर विधायक महिपाल ढांडा नेे कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भारत को एक सूत्र में पिरोने के लिए बहुत बड़ा काम किया है। उन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना सर्वस्व लगाया। देश उनका हमेशा ऋणी रहेगा।
देश की एकता और अखंडता के लिए काम करने का आह्वान किया
भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर अर्चना गुप्ता ने कहा कि हम सब हमारे देश के नायक सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन कर रहे हैं। उन्होंने युवाओं को पटेल जी के जीवन से प्रेरणा लेकर देश की एकता और अखंडता के लिए काम करने का आह्वान किया। उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया ने कहा कि देश को एक करने में वल्लभ भाई पटेल की बड़ी भूमिका रही। देश सदैव उनका ऋणी रहेगा। भारत माता की जय और वंदे मातरम के जयकारों के बीच यह दौड़ जिला सचिवालय से चलकर जीटी रोड होते हुए सेक्टर 13-17 में समाप्त हुई। इस अवसर पर एसपी अजीत सिंह शेखावत, एडीसी श्रीमती वीना हुड्डा, सीईओ जिला परिषद विवेक चौधरी, एसडीएम पानीपत मनदीप कुमार और कई विभागों के अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।