गुरूद्वारे में लंगर के लिए पैसे मांगने के बहाने हजारों रूपए चोरी करने के 2 आरोपी गिरफ्तार

0
343
Thousands of rupees stolen on the pretext of asking for money for langar in Gurudwara
Thousands of rupees stolen on the pretext of asking for money for langar in Gurudwara

प्रवीण वालिया, करनाल:
जिला पुलिस करनाल में थाना रामनगर की टीम द्वारा दो ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है, जिन्होने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर गुरूदारे में लंगर लगाने के लिए पैसे मांगने के बहाने 23 अक्टूबर 2022 को शिव कालोनी में रहने वाली एक महिला के घर से बडे ही शातिर तरीके से चालीस हजार रूपए चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था।

हजारों रूपए चोरी करने के 2 आरोपी गिरफ्तार

30 अक्टूबर 2022 को एएसआई संदीप कुमार थाना रामनगर की अध्यक्षता में टीम द्वारा आरोपी राजिन्द्र सिंह पुत्र प्रीतम सिंह वासी अमरपुरा इस्लामगंज लुधियाना पंजाब व प्रताप सिंह पुत्र दलीप सिंह वासी हरगोबिन्द पुरा लुधियाना पंजाब को निलोखेडी के एरिया से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से प्रारम्भिक पूछताछ में जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी गुरूदारे में लंगर लगाने के बहाने घर-घर जाकर पैसे इक्ट्ठे करते हैं। जिस घर से आरोपियों को पैसे मिल जाते हैं, आरोपी कुछ समय बाद फिर उसी घर पर दुबारा पैसे मांगने के लिए जाते हैं और अरदास करने के बहाने उस मकान मालिक से ज्यादा पैसे निकलवा लेते हैं। आरोपी मकान मालिक को वह पैसे वापिस करने का आश्वासन देते हैं। इस दौरान आरोपी अरदास करते हैं और मौका लगते ही वह सारे पैसे लेकर मौका से फरार हो जाते हैं। इस वारदात के संबंध में 26 अक्टूबर 2022 को शिकायतकर्ता प्रदीप कौर वासी शिव कालोनी करनाल ने थाना रामनगर में एक शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि 23 अक्टूबर 2022 को सुबह के समय करीब आठ बजे उसके घर सिख वेशभूषा धारण किए हुए पांच अज्ञात व्यक्ति गुरद्वारे में लंगर लगाने के लिए पैस मांगने आए। जैसे ही महिला पैसे लेने के लिए उपर गई तो आरोपी उस महिला के पीछे पीछे उपर ही पंहुच गए।

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

महिला ने आरोपियों को श्रद्धानुसार पैसे दे दिए। इसके बाद आरोपियों ने पता नही महिला के साथ क्या किया और उससे उसकी चालीस हजार रूप्ये की नगदी लेकर मौका से फरार हो गए। इस संबंध में महिला के ब्यान पर थाना रामनगर में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 354, 380, 508 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपियों को आज पेश अदालत करके 02 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। दौराने रिमाण्ड आरोपियों से गहनता से पूछताछ दी जाएगी व आरोपियों ने और कितनी ऐसी वारदातों को अंजात दिया है, इसके बारे में भी गहनता से पूछताछ की जाएगी। आरोपियों के फरार अन्य साथियों की भी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

ये भी पढ़ें : नशे से होता है मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य खराब :चंद्र शेखर

Connect With Us: Twitter Facebook