महेंद्रगढ़ : मिस्त्री से ठगे हजारों रुपए

0
584
thagi
thagi

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
लालच बुरी बलाय, यह पगतीं इस वारदात पर सटीक बैठती है। इस वारदात से सभी को सतर्क होते हुए ऐसे साइबर ठगों से सावधान रहना चाहिए।
महेंद्रगढ़ शहर थाना क्षेत्र में साइबरों ठगों ने एक मिस्त्री को 25 लाख की लाटरी का झांसा देकर 86 हजार 200 रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। साइबर सेल की जांच पर महेंद्रगढ़ शहर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। मिस्त्री महेश कुमार पुत्र खलकु ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि वह गांव सकतु जिला ललितपुर उत्तरप्रदेश का रहले वाला है। वह महेंद्रगढ़ शहर में मिस्त्री के तौर पर ठेकेदार अमित कुमार के पास काम करता है। उसके व्हाटसप पर मैसेज आया कि आपकी 25 लाख रुपए की लॉटरी लगी है। आपको टैक्स के तौर पर 11 हजार 200 रुपए जमा करवाने होंगे। उसने उनके खाते में रुपए जमा करवा दिए। फिर उसके पास मैसेज आया कि आपको अब 25 हजार रुपए ओर जमा करवाने होंगे। उसने फिर से उनके गुगल पेय पर 25 हजार रुपए जमा करवा दिए। तीसरी बार फिर से उसे बातों में उलझाकर मैसेज किया कि आपकों 50 हजार रुपए जमा करवाने होंगे। तीसरी बार भी 50 हजार रुपए उनके खाते में डाल दिए। उसके बाद उसके पास कोई मैसेज नहीं आया। पीड़ित ने पुलिस से रुपए बरामद करवाने तथा अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।