आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। गांव डाहर स्थित नई शुगर मिल में मात्र एक बीड़ी की चिंगारी से लगी आग के कारण हजारों क्विंटल खोई जलकर राख हो गई। आग इतनी भयंकर थी कि पांच दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग काबू पाया। दोपहर 3 बजे भी दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच रही थी। जानकारी मुताबिक सोमवार दोपहर को मिल से कुछ ही दूरी पर मिल परिसर में पड़ी खोई में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही मिल में हड़कंप मच गया और आग पर काबू पाने के लिए मिल के कर्मचारी जुट गए। मिल में पड़ी खोई सूखी होने के कारण आग तेजी से फैलती चली गई और उसने काफी दूर तक पड़ी खोई को चपेट में ले लिया।
जलती हुई बीड़ी के कारण आग लगी
आग को बढ़ती देखकर दमकल विभाग व पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पानीपत और समालखा फायर स्टेशन से करीब आधा दर्जन दमकल गाडियों को बुलाना पड़ा। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग से वहां पड़ी करीब 60 प्रतिशत खोई जलकर राख हो गई है। मिल प्रशासन की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आग शॉर्ट सर्किट से नहीं लगी है, बल्कि खोई में फेंकी गई जलती हुई बीड़ी के कारण आग लगी है।