नवांशहर, जगदीश:
जिला नवांशहर के बंगा ,बलाचौर ,राहों ,रत्तेवाल, काठगढ़ में लोग शुक्रवार को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए परेशान रहे इसका कारण पंजाब रोडवेज तथा पनबस के मुलाजिमों की हड़ताल रही ।

लोगों की सरकार से मांग

इसके अलावा अलावा प्राइवेट बसों के चालकों व परिचालकों ने भी मध्य स्टेशनों पर बसें रोकने बस सवारियों को ले जाने से इनकार कर रहे । नवांशहर मुख्य बस स्टैंड पर लोग प्राइवेट बस क्यों आते देखकर भागे थोड़े फिरते रहे मगर प्राइवेट बसें भी भरी रहे हैं जिसके कारण सवारियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए बसों का लंबा इंतजार करना पड़ा । बंगश की बात करें तो वहां नवांशहरफगवाड़ा चंडीगढ़ अमृतसर जालंधर के लिए जाने वाले यात्री खासे परेशान रहे । उधर नवांशहर मुख्य बस स्टैंड से होशियारपुर के गढ़दीवाला गढ़शंकर राहों नवांशहर बलाचौर चंडीगढ़ के यात्री परेशान रहे । बलाचौर की बात करें तो बलाचौर से रोपड़ रत्तेवाल गढ़शंकर के साथ नवांशहर को आने वाले यात्री परेशान हैं ।लोगों की सरकार से मांग है कि वह किसी भी सरकारी बस चालकों व अन्य कार्यालय के मुलाजिमों को हड़ताल पर जाने से रोके ।

ये भी पढ़ें : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय ने पंजाबी विश्वविद्यालय को 06 विकेट से हराया

ये भी पढ़ें : श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा के खिलाडियों का शानदार प्रर्दशन

ये भी पढ़ें :  किशोरियों में विटामिन डी की समस्या का समाधान खोजेगी हकेवि की टीम

Connect With Us: Twitter