एक मिनट एक साथ गीता पाठ में शामिल हुए हजारों लोग

0
178
Thousands of people participated in Gita recitation together for one minute.
Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत :अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2023 के अंतर्गत पानीपत के जिला स्तरीय गीता महोत्सव में शनिवार सुबह 11 बजे एक मिनट एक साथ गीता पाठ में हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। जीओ गीता संस्था से जुड़े समाजसेवी अनिल मदान ने सभी को एक मिनट एक साथ गीता पाठ करवाया। इस कार्यक्रम में ना केवल जीओ गीता संस्था से जुडे लोग शामिल हुए बल्कि विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी, अध्यापक और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी शामिल हुए। इस दौरान कार्यक्रम में नगर निगम पार्षद लोकेश नांगरू मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। समाजसेवी अनिल मदान ने श्रीमद्भागवत गीता के पहले श्लोक के साथ-साथ एक श्लोक गीता के मध्य का और अंतिम श्लोक का सरल हिन्दी में पाठ करवाया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और जीओ गीता के प्रतिनिधि के तौर पर अनिल मदान, रमेश माटा, रविन्द्र सैनी, जिला स्काउट्स के अध्यक्ष गुलाब पांचाल आदि भी उपस्थित रहे।