आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत (inauguration of new sugar mill) पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक महिपाल ढांडा 1 मई को पानीपत की नई शुगर मिल के उद्घाटन कार्यक्रम के लिए किसानों को गांव-गांव जाकर न्योता दे रहे हैं। विधायक महिपाल ढांडा ने बताया कि उद्घाटन कार्यक्रम किसानों की रैली होगी। इस कार्यक्रम ने हजारों की संख्या में किसान पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि पानीपत की बहुत लंबे समय से लंबित किसानों की इस मांग को मुख्यमंत्री ने पूरी करके क्षेत्र को बड़ी सौगात दी है।
प्रदेश की सबसे अत्याधुनिक शुगर मिल
उन्होंने कहा कि यह मिल न केवल हरियाणा की सबसे बड़ी शुगर मिल होगी, बल्कि प्रदेश की सबसे अत्याधुनिक शुगर मिल होगी। विधायक महिपाल ढांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल किसानों के सच्चे हितैषी हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल किसानों के उत्थान के लिए नित नई योजनाएं लेकर आ रहे हैं, जिनसे किसानों का भला होगा।
और भी कई मांगें रखेंगे
विधायक महिपाल ढांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिले को बहुत बड़ी सौगात दी है। उन्होंने कहा कि मिल के उद्घाटन कार्यक्रम में क्षेत्र की जनता की और भी कई मांगें मुख्यमंत्री के समक्ष रखी जाएंगी।
Read Also : अक्षय तृतीया: शुभ मुहूर्त और शुभ कार्य Good Luck And Good Work
Read Also : आम गुठली भी कम नहीं जानें कैसे Mango Kernels
Read Also : जाने लू से बचने के घरेलु उपाए Know Home Remedies To Avoid Heatstroke