-तीन बदमाशों ने की वारदात
-पानीपत से अहमदाबाद माल लेकर जा रहा था चालक
आज समाज डिजिटल, रेवाड़ी:

जिले में एचएन-71 पर बदमाशों द्वारा एक ट्रक चालक को रूकवाकर उससे हजारों रुपए लूट लिए गए। वारदात मांढैया पुल के पास हुई। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार नूंह के गांव फकरपुर खोरी निवासी ट्रक चालक सम्मी बुधवार रात पानीपत से कपड़े भरकर अहमदाबाद के लिए चला था कि रास्ते में हाथों में लट्ठ लिए खड़े तीन बदमाशों ने रूकवा लिया। इस दौरान आरोपियों ने उसकी जेब से 33 हजार रुपए की नगदी छीन ली। वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने फरार बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अभी बदमाशों के बारे में कोई सुराग नहीं लग पाया हैं।