नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

महेंद्रगढ़ पुलिस ने गांव नानकवास निवासी एक एक्स सर्विसमैन की शिकायत प अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का केस दर किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव नानकवास निवासी एक्स सर्विसमैन राजेश कुमार ने दी शिकायत में बताया कि वह और उसकी पत्नी अपने बच्चों के पास मिलने के लिए बाहर गए हुए थे।

एक चोर सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा

इस दौरान घर में कोई नहीं था। बीती 26 व 27 नवंबर की रात्रि लगभग 1:44 बजे पर अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर बंद पड़े मकान से 30 हजार रुपए की नगदी, एक चांदी का नारियल लगभग 300 ग्राम वजन का, 9 जोड़ी पाजेब लगभग 500 ग्राम वजन की चोरी कर ले गए। इसके अलावा चोर घर से सोना की तीन छोटी और बड़ी चेन वजन करीब 95 ग्राम, सोना की 2 झुमकी वजन करीब 18 ग्राम, 2 जोड़ी सोना के कान के टोपस वजन लगभग 38 ग्राम सोना की 3 अंगूठी वजन करीब 15 ग्राम व अन्य घर का सामान चोरी करके ले गए। उसे सूचना मिली आपके मकान में चोरी हो गई है। वह बीती 28 नवंबर को अपने गांव नानकवास घर पर पहुंचा तो उसके होश उड़ गए। मकान के ताले टूटे हुए थे और कमरे में सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था। उसने तुरंत सीसीटीवी कैमरा की फुटेज चेक की तो उसके अंदर एक चोर सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है।

ये भी पढ़े: जिला उपायुक्त की शादी की 25वीं सालगिरह पर पथरवा स्कूल में किया पौधारोपण

Connect With Us: Twitter Facebook