होटल में लगी आग, हजारों की नकदी व लाखों का सामान जला

0
430
Thousands of cash and lakhs of goods were burnt
आज समाज डिजिटल,रेवाड़ी:
बीती देर रात्रि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या एक होटल में आग लग गई। जिससे हजारों की नकदी व लाखों का सामान स्वाहा हो गया। दमकल विभाग के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार जिले के गांव मालपुरा निवास सुनीता ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-48 पर एक होटल किराये पर ले रखा है। बीती देर रात्रि इस होटल में अचानक आग लग गई। गर्मी का मौसम होने के कारण आग ने जल्द ही विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे होटल को अपने आगोश में ले लिया। सूचना के उपरांत मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड के कर्मियों ने आग पर काबू पाया।

ब्रिगेड कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू 

सुनीता के अनुसार होटल के काउंटर में 50 हजार रुपये की नकदी रखी हुई थी। इसके अलावा होटल में रखा फ्रीज, कूलर, पंखे, प्रिंटर, काउंटर, सौ से ज्यादा कुर्सियां, टेबल, लाइट तथा अन्य फर्नीचर जलकर राख हो गया। सभी सामान की कीमत लाखों में बताई गई है। सूचना के उपरांत मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना के उपरांत पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉट सर्किट माना जा रहा है। पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।