सच्चाई के मार्ग पर चलने वालों की कभी हार नहीं: कृष्णा नंद महाराज

0
432
Those who walk on the path of truth never give up
आज समाज डिजिटल,कनीना:
सत्य के मार्ग पर चलने वालों को तकलीफ अवश्य हो सकती है, परंतु उनकी कभी हार नहीं होती। उक्त विचार दक्षिण हरियाणा के प्रमुख संत शिरोमणि स्वामी श्री कृष्णानंद जी महाराज ने आज बुद्ध पूर्णिमा के उपलक्ष्य में आयोजित विश्व शांति यज्ञ के उपरांत भक्त जनों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर बोलते हुए स्वामी श्री कृष्णानंद जी महाराज ने कहा सत्य की डगर बहुत कठिन होती है, लेकिन इस पर चलने वालों को जो शांति मिलती है उसका एहसास उनको उस समय नहीं होता कुछ समय गुजर जाने के बाद होता है, इसलिए हमें सत्य के मार्ग पर चलने वालों की मदद अवश्य ही करनी चाहिए।

जो सच्चाई के मार्ग पर चलना था उस को तकलीफ हो तो अवश्य उठानी पड़ी

स्वामी जी ने कहा इस मार्ग पर चलने वालों की भीड़ बहुत कम होती है, इसलिए इस मार्ग पर भीड़ कम होती है, जिसके कारण इस पर चलने में आसानी भी होती है। स्वामी जी ने कहा कि इतिहास इस बात का गवाह है कि जो सच्चाई के मार्ग पर चलना था उस को तकलीफ हो तो अवश्य उठानी पड़ी थी, लेकिन उनकी हार कभी नहीं हुई जिस प्रकार राजा हरिश्चंद्र राम भगवान कृष्ण जैसे महान तपस्वी लोगों को सच्चाई का साथ देकर तथा सच्चाई के मार्ग पर चलकर हजारों तकलीफ है तो उठानी पड़ी। लेकिन उनका बाल भी बांका नहीं हुआ इस बात से यह बात साबित हो जाती है कि झूठ बोलने वाले की कभी जीत नहीं होती और सच बोलने वाले की कभी हार नहीं होती। इस अवसर पर जीतपाल, डा. फतेह चंद दायमा, भाजपा नेता आनंद सिंगल दिल्ली, इनेलो नेता अनिल यादव, इनेलो नेता राव अभय सिंह, समाजसेवी बलवान आर्य, कनीना विजय आर्य, मनोज रोहिल्ला, जगदीश सिंह शास्त्री, घनश्याम शर्मा, अतर सिंह, जितेंद्र यादव रेवाड़ी, विनय पाल खेड़ी, डा. सुरेंद्र पाथेड़ा के अलावा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।