कैथल : पेपर लीक मामले में वांछित आरोपियों की सूचना देने वालों को मिलेंगें 2 लाख

0
391

मनोज वर्मा, कैथल : 

सिपाही पेपर लीक मामले में पुलिस महनिदेशक हरियाणा पंचकूला द्वारा उक्त मामले में वांछित 2 आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना देने पर 2-2 लाख रुपए ईनाम तथा 9 आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना देने पर 50-50 हजार रुपए ईनाम घोषित किया गया है। एसपी ने बताया कि उक्त मामले में वांछित आरोपी मुहमद अफजल निवासी हजरत बल श्रीनगर तथा आरोपी मुजफर अहमद निवासी गुल जिला रामबन जम्मू पर 2-2 लाख रुपए ईनाम घोषित किया गया है। जबकि उक्त मामले में वांछित आरोपी कुलदीप निवासी खांडाखेडी जिला हिसार, वेदप्रकाश निवासी रिटौली जिला रोहतक, नवीन निवासी माजरा प्यो जिला हिसार, रमेश व अशोक दोनों निवासी खुडाना जिला महेंद्रगढ, प्रदीप निवासी हिसार, निहाल सिंह तथा मनोहर दोनों निवासी ढानी खुशहाल माजरा जिला भिवानी तथा राधे श्याम निवासी इक्कस जिला जींद पर 50-50 हजार रुपए ईनाम प्रत्येक पर घोषित किया गया है।