Those who fired on Ram devotees are asking me the answer: Yogi Adityanath: राम भक्तों पर गोली चलवाने वाले मुझसे जवाब मांग रहे हैं : योगी आदित्यनाथ

0
245
Up News : यूपी के टेराकोटा शिल्पकारों को एक छत के नीचे मिलेंगी सभी सुविधाएं
Up News : यूपी के टेराकोटा शिल्पकारों को एक छत के नीचे मिलेंगी सभी सुविधाएं

नई दिल्ली। विधानसभा को संबोधित करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कारसेवकों पर गोली चलाने वाली घटना का जिक्र करते हुए मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी को आड़े हाथों लिया। नागरिकता कानून के खिलाफ राज्य के विभिन्न हिस्सों में हुए विरोध के दौरान उपद्रव मचाने वालों के खिलाफ सरकार की कार्रवाई को सही ठहराया और सपा पर सवाल खड़े किए। योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन के दौरान कहा, ‘जिन लोगों ने अयोध्या में रामभक्तों पर गोली चलाकर अयोध्या की मान्यता को दूषित करने का प्रयास किया था, वे आज उपद्रवियों के खिलाफ होने वाली कार्रवाई पर जवाब मांग रहे हैं। नागरिकता कानून को लेकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ। इस दौरान कई जगह सार्वजनिक संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचाई गई। योगी सरकार ने उपद्रवियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की पहल की।