Those who do not show papers on CAA are demanding Ramlala’s evidence-Ravi Shankar Prasad: सीएए पर कागजात नहीं दिखाने वाले मांग रहें हैं रामलला के सबूत-रविशंकर प्रसाद

0
200

नई दिल्ली। देश में सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है जबकि दिल्ली में पिछले दिनों हिंसा की बड़ी घटनाएं हुर्इं जिसमें 42 लोगों के मारे जाने की सूचना है। अब इन सब के बीच केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राम जन्मभूमि के मुद्दे पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने उन लोगों पर निशाना साधा जो अयोध्या में राम जन्मभूमि पर सवाल उठा रहे थे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि वे डॉक्यूमेंट नहीं दिखाएंगे। ये ठीक है। लेकिन, वही लोग अयोध्या में रामलला के जन्म का सबूत मांग रहे हैं, जबकि वास्तविकता ये है कि हजारों साल से दुनिया यह मान रही है। बता दें कि देश में जनगणना होती है। प्रत्येक दस साल पर यह प्रक्रिया होती है। लेकिन कुछ नेता लोगों को यह कह कर भड़का रहें हैं कि एनपीआर के वक्त आए लोगों को अपने कागजात नहीं दिखाएं। इस तरह के नेताओं पर केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यह बोलकर उन पर निशाना साधा है।