Those who disobey orders will have to face serious devotion: the order of the Taliban: आदेश न मानने वालों को भुगतने होंगे गंभीर प्रणाम: तालिबान का फरमान

0
224

पाकिस्तान। प्रतिबंधित आंतकी संगठन तालिबान ने एक फरमान जारी किया है जिसमें उसने डीजे बजाने वालों और पोलियो की दवाई पिलाने वालों को चेतावनी दी है। फरमान एक पेज पर उर्दू में लिखा संदेश मिला, जिसमें महिलाओं को भी चेतावनी दी गई है कि वे पुरुषों के बिना घर से बाहर नहीं निकलें।
हम याद दिला दें कि तालिबान द्वारा इससे पहले कई बार जारी किए गए इसी तरह के बयान को लोगों ने अनसुना किया है। लेकिन इस बार हम तालिबान के आदेश का उल्लंघन करने वालों को निशाने पर लेने जा रहे हैं। फरमान के मुताबिक, आदेश का पालन नहीं करने पर गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।