जहरीली शराब से मरे लोगों के परिजनों को दी वित्तीय सहायता
Sangroor News (आज समाज), सगरूर /सुनाम उधम सिंह वाला: पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने करीब तीन-चार महीने पहले टिब्बी रविदासपुरा में शराब की आड़ में जहर बेचने वालों की गलत सोच के कारण जान गंवाने वाले 9 मृतकों के परिवारों को पंजाब सरकार की ओर से आर्थिक सहायता के चेक दिए गांव रविदासपुरा के गुरुद्वारा साहिब में कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने पीड़ित परिवारों के साथ गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र में हुई इस बेहद दुखद घटना में जिन लोगों ने अपनी बहुमूल्य जान गंवाई है।
पिछले महीनों के दौरान सुनाम और दिडबा मे क्षेत्रों में हुए नुकसान की भरपाई कभी नहीं की जा सकती, लेकिन पंजाब सरकार ने इन प्रभावित परिवारों की पीड़ा को कम करने के प्रयास के रूप में पांच लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की है।
उन्होंने टिब्बी रविदासपुरा के 9 पीड़ित परिवारों को 45 लाख रुपए की आर्थिक सहायता के चेक सौंपे। कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार लोगों की सरकार है और पंजाब सरकार द्वारा जारी की गई यह सहायता राशि इन जरूरतमंद गरीब परिवारों की घरेलू जरूरतों को पूरा करेगी।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार शराब की आड़ में जहर बेचने वाले मौत के सौदागरों को कड़ी से कड़ी सजा देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने सुनाम हलके के लोगों से अपील की और नशा तस्करों का सफाया करने को कहा समाज की ओर से पंजाब सरकार को समर्थन देना ताकि राज्य में ऐसी दुखद घटनाएं दोबारा न हों और सभी नागरिकों के सहयोग से इस महान सामाजिक बुराई को पूरी तरह से खत्म किया जाए।इस मौके पर गांव के लोग और आम आदमी र्पाटी के आगु हाजिर थे