जहरीली शराब बेचने वालों को मिले कड़ी से कड़ी सजा 

0
173
Those selling poisonous liquor should get harshest punishment
Those selling poisonous liquor should get harshest punishment
  • एलाइड लिकर लाइसेंस सेवा समिति ने मृतकों के प्रति अपनी संवेदनाएं और दुख प्रकट किया
Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत :  गत दिनों प्रदेश के अंबाला एवं यमुनानगर जिला में अवैध रूप से जहरीली शराब द्वारा हुई तमाम मौत को लेकर यूनियन एलाइड लिकर लाइसेंस सेवा समिति ने मिलकर मृतकों के प्रति अपनी संवेदनाएं और दुख प्रकट किया। इसके साथ ही समिति के सदस्यों ने कहा कि जो लोग अवैध रूप से बनाई गई शराब को चोरी छुपे तरीकों से या नियमों को ताक पर रखकर जहरीली शराब बेचते हैं, हमारी यूनियन इसका पुरजोर तरीके से विरोध करती है और ऐसे तमाम लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध भी करती है, ताकि ऐसे लोगों को कठोर से कठोर सजा मिले। जहरीली और कच्ची शराब बेचना लोगो की जिंदगी के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ है। सरकार को इसके खिलाफ सख्त कदम उठाना चाहिए। इस मौके पर प्रधान जोगिंदर सिंह, सेक्रेटरी सतपाल तंवर, संयोजक नरेंद्र नरवाल एवं सचिव पवन पलड़ी आदि मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें  : Swachh Bharat Mission ग्रामीण स्कीम के तहत ग्राम पंचायतों में डोर-टू-डोर कलैकशन करवाएं शत-प्रतिशत :- सीईओ अश्वनी मलिक

यह भी पढ़ें  : Drug Free Haryana अभियान तहत पुलिस का जागरूकता अभियान लगातार जारी,

Connect With Us: Twitter Facebook