दिल्ली के राजस्व को नुकसान पहुंचाने वाले जनता के दोषी : देवेंद्र यादव
Delhi Hindi News (आज समाज) नई दिल्ली। मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में दिल्ली शराब घोटाले से संबंधित कैग की लंबित रिपोर्ट पेश की गई। इस रिपोर्ट के पेश होने के बाद एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी नेता बैकफुट पर आ गए हैं। वहीं सदन के अंदर भाजपा तो सदन के बाहर कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को घेरा।
इसी बीच दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने भाजपा की दिल्ली सरकार द्वारा शराब घोटाले से संबंधित कैग रिपोर्ट को विधानसभा सदन के पटल पर रखने स्वागत किया और कहा कि शराब घोटाले के सभी दोषियों को सजा मिलनी चाहिए, क्योंकि राजस्व को नुकसान पहुचाने वाला दिल्ली की जनता का दोषी है।
शराब घोटाले की रिपोर्ट सामने आने पर घोटाले के दोषी जो जमानत पर रिहा है, उनको जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 2017-18 के बाद विधानसभा में एक भी सीएजी रिपोर्ट नहीं रखकर पिछली आम आदमी पार्टी की सरकार ने संवैधानिक प्रक्रिया का पूरी तरह उल्लंघन करके अम्बेडकर का अपमान किया जिन्होंने संविधान को लिखा।
आप सरकार ने राजस्व को पहुंचा हजारों करोड़ का नुकसान
देवेन्द्र यादव ने कहा कि शराब घोटाले की सीएजी रिपोर्ट उजागर होने पर साफ हो गया है कि अरविन्द केजरीवाल की गलत तरीके से आबकारी नीति को लागू करने के कारण 2002.68 करोड़ का राजस्व का नुकसान हुआ, जिसके लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री, आबकारी मंत्री पूरी तरह जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली कांग्रेस मांग करती है कि शराब घोटाले के आरोपी के खिलाफ सीबीआई और ईडी की जांच को पुन: शुरू करें। क्योंकि अरविन्द केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह जमानत पर बाहर है। देवेन्द्र यादव ने कहा कि दिल्ली की जनता ने भ्रष्टाचारी अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ भाजपा को बहुमत दिया है, भाजपा सरकार जनता के विश्वास पर खरा उतकर शराब घोटाले के दोषियों को सजा दिलाने में सफल होगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतिशी ने ये कहा
आम आदमी पार्टी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेता प्रतिपक्ष और दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने कहा कि विधानसभा में 2017 से 2021 तक की सीएजी आॅडिट रिपोर्ट पेश की गई। उन्होंने कहा कि इस फाइल में कुल 8 चैप्टर हैं, जिसमें से 7 चैप्टर में दिल्ली की पुरानी आबकारी नीति की आॅडिट रिपोर्ट है। इसमें उस नीति की खामियां हैं और किस तरह का भ्रष्टाचार किया गया है, सब कुछ उजागर हो गया है। आतिशी ने कहा कि 8 अध्यायों में से एक अध्याय दिल्ली सरकार द्वारा लाई गई नई आबकारी नीति पर है। आप सरकार ने पुरानी आबकारी नीति के कारण हो रहे भ्रष्टाचार को बार-बार दिल्ली की जनता के सामने उजागर किया है।
ये भी पढ़ें : Delhi News : दिल्ली में भ्रष्टाचार मुक्त शासन देगी भाजपा
ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : डीटीसी की वित्तीय हालत खस्ता