Weather Update, चंडीगढ़: हरियाणा में एक बार फिर से मानसून सक्रिय नजर आ रहा है. आज 26 जुलाई को सुबह होते ही पानीपत, गोहाना, घरौंडा, अटेली, भिवानी और कोसली में बरसात देखने को मिली. इस कारण सड़कों और गलियों में एक- एक फीट तक पानी भर गया. बता दें कि एक दिन पहले गुरुवार को प्रदेश के गुरुग्राम, पलवल और हिसार में बारिश देखने को मिली थी.
आज इन जिलों में होगी बारिश
इसी बीच मौसम विभाग द्वारा आज भी प्रदेश के 5 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश के रोहतक, सोनीपत, पानीपत, करनाल और जींद में आकाशीय बिजली और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं के चलने की संभावना बताई गई है. इस दौरान यहां मध्यम बारिश की संभावना भी बनी हुई है.
30 जुलाई तक ऐसा रहेगा मौसम
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन लाल खीचड़ बता चुके हैं कि मानसून की ट्रफ रेखा अब दक्षिण रेखा से सामान्य स्थिति की तरफ बढ़ चुकी है, जिस कारण मानसूनी हवाओं की सक्रियता देखने को मिल रही है. आगे 27 से 30 जुलाई के दौरान राज्य के ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है. कुछ स्थानों पर तेज बारिश भी देखने को मिल सकती है. इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी. इससे दिन के तापमान में भी कमी दर्ज की जाएगी.