Uttarakhand Hill Stations : उत्तराखंड के इस गांव को कहते हैं ‘परियों का देश’, रहस्यों से भरी है ये जगह

0
235
Uttarakhand Hill Stations : उत्तराखंड के इस गांव को कहते हैं 'परियों का देश', रहस्यों से भरी है ये जगह
Uttarakhand Hill Stations : उत्तराखंड के इस गांव को कहते हैं 'परियों का देश', रहस्यों से भरी है ये जगह

Uttarakhand Hill Stations :उत्तराखंड में स्थित हिल स्टेशन्स की खूबसूरती को देखने के लिए देश-विदेश से टूरिस्ट्स की अच्छी खासी तादाद आती है। लेकिन कभी-कभी खूबसूरत जगहों के पीछे छिपे रहस्य टूरिस्ट्स को भी हैरान करके रख देते हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपनी खूबसूरती के साथ-साथ रहस्यमयी होने की वजह से भी जानी जाती है।

जन्नत से की जाती है खूबसूरती की तुलना

उत्तराखंड में स्थित इस छोटे से हिल स्टेशन की खूबसूरती की तुलना अक्सर स्वर्ग की सुंदरता से की जाती है। आपको बता दें कि इस हिल स्टेशन का नाम खैट पर्वत है। खैट पर्वत को ‘परियों का देश’ नाम से भी जाना जाता है। उत्तराखंड के गढ़वाल जिले में स्थित थात गांव के इस हिल स्टेशन को कम बजट में एक्सप्लोर किया जा सकता है।

रहस्यों के लिए भी जानी जाती है ये जगह

इस जगह पर रहने वाले लोगों का कहना है कि इस जगह पर परियां दिखाई देती हैं। मान्यता ये है कि इस जगह पर नजर आने वाली परियां थात गांव की रक्षा करती हैं। कुछ लोग इन्हें योगिनियां और वनदेवियां भी मानते हैं। इतना ही नहीं इस गांव के पास स्थित खैटखाल मंदिर को भी रहस्यमयी माना जाता है।

जून में लगता है मेला

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस गांव में जून के महीने में मेला भी लगता है। हरियाली से घिरी ये जगह आपके सारे के सारे स्ट्रेस को दूर कर सकती है। अगर आप चाहें तो आप यहां पर कैंपिंग भी कर सकते हैं। लेकिन इस खूबसूरत लेकिन रहस्यमयी गांव में शाम को 7 बजे के बाद कैंप से बाहर निकलने की परमिशन नहीं है। इसके अलावा यहां पर म्यूजिक बजाने के लिए भी मना किया जाता है क्योंकि माना जाता है कि परियों को शोर पसंद नहीं है।