कांग्रेस प्रत्याशी सचिन कुंडू ने किया चुनावी कार्यालय का उद्घाटन
Panipat News (आज समाज) पानीपत: पानीपत ग्रामीण विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा यूथ कांग्रेस सचिन कुंडू के कार्यालय का उद्घाटन हवन के साथ सेक्टर-18 में किया गया। उद्घाटन समारोह में भारी संख्या में लोग पहुंचे। समारोह में लोकसभा प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धिराजा भी मौजूद रहे। सचिन कुंडू ने संबोधन के दौरान कहा मेरी टिकट मेरी नहीं, जनता की टिकट है। उन उम्मीदों की है जो पिछले 10 साल से टूट रही हैं। भाजपा ने पानीपत ग्रामीण विधानसभा के लोगों को खून के आंसू रुलाए हैं। भाजपा नेता महिपाल ढांडा दो बार विधायक रहे, मंत्री रहे लेकिन 10 साल केवल अपना घर मजबूत किया। जनता को मूलभूत सुविधाओं के लिए भी तरसा दिया। इस बार जमानत जब्त होने वाली है। जनता को नरकीय जीवन जीने पर मजबूर कर दिया।

पोर्टल पर चलने वाली सरकार को जनता धरातल पर पटकने वाली है: कुंडू

उन्होंने कहा कि किसान, मजदूर, महिला, व्यापारी, युवा सब परेशान हैं। सचिन कुंडू ने कहा भाजपा ने प्रदेश को क्राइम और बेरोजगारी में नंबर वन बना दिया। लेकिन अब जनता जाग चुकी है। पोर्टल पर चलने वाली सरकार को जनता धरातल पर पटकने वाली है और अब कांग्रेस भारी बहुमत के साथ सत्ता में आ रही है। सचिन कुंडू ने कहा लोकसभा प्रत्याशी रहे अजीज मित्र भाई तुल्य दिव्यांशु बुद्धिराजा की मौजूदगी ने माहौल में चार चांद लगा दिए। वहीं करनाल लोकसभा कोआर्डिनेटर डॉ. उमाशंकर पांडे, पूर्व मेयर सुरेश वर्मा जी, मुकेश टुटेजा, पूर्व चेयरमैन तेजबीर जागलान, हवा सिंह कादयान, धर्मेंद्र अहलावत, रमेश मलिक, सुभाष बटला, मदनलाल मजोका, धर्मपाल गुप्ता, धर्मबीर मलिक, पालेराम कश्यप, खुशीराम जागलान, बिंटू मलिक समेत समारोह में पहुंचे एक-एक व्यक्ति का धन्यवाद करता हूं।

यह भी पढ़ें : Kalka News: संत निरंकारी सत्संग भवन में ऐश्वर्या पंडित ने माथा टेका