इस बार 122 शिक्षकों को मिलेगा अवॉर्ड

0
399

शिक्षक दिवस पर उपमुख्यमंत्री ने की घोषणा
आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
इस बार शिक्षक दिवस पर विशेष बात यह रही की राजधानी में 103 की बजाय 122 शिक्षकों के सम्मानित किया जाएग। शनिवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यह जानकारी दी। इस बारे बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार मैं आपसे शिक्षकों को सम्मानित करने की बात करने आया हूं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान शिक्षकों ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई । शिक्षा मंत्री ने ऐलान किया कि इस बार 103 नहीं बल्कि 122 शिक्षकों को अवॉर्ड दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले यह अवॉर्ड 15 साल तक पढ़ाने वाले शिक्षकों को ही मिलता था, लेकिन इस साल 3 साल तक पढ़ाने वाले शिक्षकों को भी अवॉर्ड दिया जाएगा। वहीं चार विशेष अवॉर्ड दिए जाएंगे। फेस आॅफ डीओई के नाम से भी अवॉर्ड दिए जाएंगे। विस्तृत जानकारी देते हुए सिसोदिया ने बताया कि बहुत से शिक्षक ऐसे हैं जो अपने वेतन से पैसे निकालकर बच्चों की सहायता करते हैं। इस दौरान उन्होंने शिक्षिका भारती अरोड़ा का उल्लेख करते हुए बताया कि वह अपने वेतन का एक हिस्सा बच्चों के कल्याण के लिए आरक्षित रखती हैं। इसी दौरान एक अन्य अध्यापिका रानी भारद्वाज ने भी बच्चों के लिए कोरोना के समय में बहुत काम किया है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस बार अवॉर्ड के लिए 1100 आवेदन आए। दिल्ली में पहले बार गेस्ट टीचर अवॉर्ड भी दिया जाएगा।