जकार्ता। एजेंसी फिलीपींस के एक स्कूल में पढ़ाने वाले 23 साल के एक शिक्षक बच्चों की तरह दिखते हैं। इसके चलते कभी-कभी छात्रों के बीच उनको पहचानना मुश्किल हो जाता है। खड़े होने पर ही वह बच्चों से अलग नजर आते हैं। फ्रांसिस मांगा बुलाकान प्रांत स्थित सेन जोस डेल स्कूल में पढ़ाते हैं। मांगा का चेहरा, बाल, हाथों की लंबाई और आवाज भी बच्चों की तरह है। हालांकि, कद जरूर पांच फीट से ज्यादा है। इतनी उम्र होने पर भी फ्रांसिस के चेहरे पर दाढ़ी-मूंछ तक नहीं आई। इसके लिए वह कभी डॉक्टर के पास नहीं गए। मांगा मानते हैं उनमें सभी तरह के हार्मोनल बदलाव नहीं आए। फ्रांसिस कहते हैं अक्सर लोग मुझे शिक्षक नहीं समझ पाते हैं। वे दुविधा में न रहें, इसलिए मैं हमेशा थोड़े बड़े और खुले कपड़े पहनता हूं। चश्मा लगाता हूं और चमड़े के जूते पहनता हूं। मैं समझता हूं कि एक शिक्षक होने के नाते आपको बच्चों का रोल मॉडल होना चाहिए। चेहरा कैसा भी हो, फर्क नहीं पड़ता।