Road Construction Work, फरीदाबाद: हरियाणा के बल्लभगढ़ क्षेत्र से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसको जानकर हर कोई हैरान हो रहा है. यहां गांव सुनपेड़ से गांव मलेरना को जाने वाली मुख्य सड़क का निर्माण आजादी के बाद पहली बार हो रहा है. इस सड़क के बनने से गांव सुनपेड़ के लोग अंदरूनी सड़कों से होते हुए दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे पर भी पहुंच जाएंगे.
इस सड़क के निर्माण कार्य पर 20 लाख रूपए की लागत राशि खर्च होगी. जिसे पृथला विधानसभा सीट से विधायक नयन पाल रावत ने अपने स्वैच्छिक कोष से दिया है. बता दें कि गांव सुनपेड़ से अगर किसी को गांव मलेरना जाना होता था तो वह दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे से होकर जाते थे. इसके चलते लोगों को 2 से 3 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही थी.
बता दें कि 2 गांवों को जोड़ने वाली इस मुख्य सड़क का निर्माण आजाद भारत के इतिहास में अब तक नहीं हुआ है. यह मार्ग पूरी तरह से कच्चा है. इस पर बड़े वाहन जैसे ट्रक व ट्रैक्टर आदि तो आसानी से गुजर जाते हैं, लेकिन टू-व्हीलर वाहनों को इस रास्ते से गुजरते समय खासी परेशानी झेलनी पड़ रही थी.
इसके चलते इन वाहनों को मुंबई एक्सप्रेसवे के रास्ते करीब 3 किलोमीटर तक घूम कर आना पड़ रहा था, लेकिन अब 20 लाख रूपए की लागत राशि से 2 किलोमीटर लंबे इस रास्ते को पक्की सड़क में तब्दील किया जाएगा.
गांव सुनपेड़ के सरपंच गजेंद्र रावत ने बताया कि इस मार्ग के दोनों ओर खेत है और कच्चा रास्ता होने के चलते किसानों को फसल मंडी या घर लाते समय काफी परेशानी हो रही थी. खासकर बरसात के दिनों में तो इस रास्ते से गुजरना दूभर हो जाता था, लेकिन अब पक्की सड़क बनने से किसानों के साथ- साथ गांव वालों को भी सहुलियत मिलेगी. उन्होंने सड़क निर्माण के लिए स्वैच्छिक कोष से 20 लाख रूपए देने पर विधायक नयन पाल रावत का आभार व्यक्त किया.
कहा, पूर्व सरकारों और रिवायती पार्टियों ने कभी प्रदेश के विकास पर फोकस नहीं किया…
कहा, देश तभी प्रगति करता है जब उसके निवासी खुशहाल हों Punjab News Update (आज…
Sapna Choudhary Dance Viral: हरियाणवी की मशहूर डांसर सपना चौधरी का क्रेज देश-विदेश में मशहूर…
कहा, लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी Punjab News…
टेनिस में कई खिताब अपने नाम कर चुकी है हिमानी अमेरिका में स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की…
मुख्यमंत्री ने मोगा में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में की भागीदारी Punjab CM News (आज समाज),…