कम जोखिम के साथ गारंटिड रिटर्न का भरोसा
Post Office Investment Scheme (आज समाज), नई दिल्ली। भारत एक विकासशील देश है। यहां पर हर नागरिक चाहे वह निम्न वर्गीय है या मध्यम वर्गीय या फिर उच्च वर्गीय सभी का एक ही लक्ष्य है कि वे अपने आज के साथ-साथ अपने आने वाले कल के लिए भी वित्तीय रूप से सुरक्षित हों। यह कोशिश देश के निम्न और मध्यम वर्ग की विशेष रूप से होती है। यही कारण है कि देश यह वर्ग सुरक्षित निवेश के रूप में सबसे ज्यादा एफडी (फिक्स्ड डिपोजिट) को महत्व देता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे ही सुरक्षित निवेश के बारे में बता रहे हैं जो आपको सुरक्षा के साथ-साथ बहतर रिटर्न भी दे सकता है।
किसान विकास पत्र
पोस्ट आॅफिस की किसान विकास पत्र एक सुरक्षित व उच्च ब्याज वाली स्कीम है। इस स्कीम में निवेश राशि के दोगुना होने की गारंटी है। इसका मतलब है कि अगर आप इस स्कीम में निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी के बाद आपको डबल प्रॉफिट मिलेगी। इस स्कीम में 115 महीने (9 साल, 7 महीने) के बाद पैसा डबल होने की गारंटी होती है। वर्तमान में इस स्कीम में 7.5 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। इस ब्याज की गणना सालाना आधार पर होती है। इस स्कीम की खास बात है कि निवेशक मात्र 1000 रुपये से निवेश शुरू कर सकता है और निवेश की मैक्सिमम लिमिट नहीं है। इसक अलावा इस स्कीम के लिए आप कितने भी बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं।
35 साल से ज्यादा समय से जारी है स्कीम
इस स्कीम की शुरुआत वर्ष 1988 में हुई थी। इस योजना का उद्देश्य किसानों के निवेश राशि को दोगुना करना था। शुरुआत में यह स्कीम केवल किसानों के लिए थी पर बाद में इसमें कोई भी निवेश कर सकते हैं। अब इस स्कीम में सिंगल के साथ ज्वाइंट अकाउंट ओपन किया जा सकता है। इसी के साथ 10 साल से ज्यादा आयु के बच्चे का भी अकाउंट ओपन किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें : Business News : देश में पैदा हो सकता है दाल संकट
ये भी पढ़ें : Real Estate Business : रियल एस्टेट कारोबारियों की पसंद बने छोटे शहर