खुशखबरी! इस दिन खुलेगा Delhi-Mumbai Expressway का यह हिस्‍सा, फर्राटा भरेंगे वाहन

0
26
This part of Delhi-Mumbai Expressway will open on November 12

Delhi-Mumbai Expressway (आज समाज), नई दिल्ली: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का फरीदाबाद में 24 किलोमीटर का मीठापुर से कैली इंटरचेंज तक का खंड अब तैयार हो चुका है और इसे 12 नवंबर को वाहनों के लिए खोलने की संभावना है।

जल्द ही ट्रायल शुरू करने की योजना

जल्द ही इसका ट्रायल शुरू करने की योजना है ताकि किसी भी तरह की कमी की पहचान की जा सके। इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य जिले की सीमा में सितंबर में पूरा होना था, लेकिन इसे अब पूरा किया गया है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 1,350 किलोमीटर है और इसके माध्यम से दिल्ली से मुंबई का सफर 12 घंटे में पूरा किया जा सकेगा।

इन स्थानों पर अंडरपास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 फरवरी 2023 को सोहना-दौसा खंड का उद्घाटन किया था, और अब डीएनडी फ्लाईओवर से कालिंदीकुंज तक के हिस्से का काम मार्च 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है। फरीदाबाद में एक्सप्रेसवे पर प्रवेश और निकास के लिए कई प्वाइंट्स बनाए गए हैं, जैसे कि सेक्टर-30 ऐतमादपुर, सेक्टर-28, बसेलवा कॉलोनी, खेड़ीपुल, और बीपीटीपी पुल के पास। इन स्थानों पर अंडरपास भी बनाए गए हैं।

लोगों को जाम से मिलेगी राहत

जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि एक्सप्रेसवे शुरू होने से फरीदाबाद के लोगों को जाम से राहत मिलेगी और हाईवे पर वाहनों का दबाव भी कम हो जाएगा। इसके अलावा, नहरपार से पलवल और गुरुग्राम जाने वाले वाहन चालक इस बाईपास का उपयोग कर सकेंगे, जिससे उनकी यात्रा अधिक सुगम होगी।

रॉन्ग साइड ड्राइविंग के प्रति सख्त रुख: उपायुक्त 

इसके साथ ही, उपायुक्त ने रॉन्ग साइड ड्राइविंग के प्रति भी सख्त रुख अपनाने की बात कही है। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिए हैं कि रॉन्ग साइड ड्राइविंग करने वालों पर तुरंत चालान किया जाए, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना को कम किया जा सके।

यह भी पढ़ें : ट्रंप की जीत से एलन मस्क हुए मालामाल, 10 मिनट में बना लिए 10 लाख करोड़