ये है करीना कपूर और सैफ अली खान के छोटे बेटे का नाम, रणधीर कपूर ने किया कंफर्म

0
659
kareena saif child
kareena saif child

करीना कपूर ने 21 फरवरी को अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया था। बीते दिन उनके बेटे के नाम को लेकर तमाम चचार्एं रहीं। ऐसी खबर थी कि करीना और सैफ ने अपने लाडले का नाम रख दिया है। हालांकि आधिकारिक तौर पर उन्होंने कुछ नहीं बताया था लेकिन अब करीना के पिता रणधीर कपूर ने इसे कंफर्म किया है। दरअसल ऐसी चर्चा थी कि करीना और सैफ अपने छोटे बेटे को जेह कहकर बुलाते हैं। पहली बार कपूर खानदान से किसी ने इस पर मुहर लगाई है। रणधीर कपूर ने कहा कि हां, करीना और सैफ के छोटे बेटे का नाम जेह है। नाम को कब फाइनल किया गया? इस सवाल पर रणधीर कपूर ने कहा कि हमने एक हफ्ते पहले ही नाम को फाइनल किया है।

बताया जा रहा है कि अभी बच्चे का दूसरा नाम रखा जा सकता है। वे सिर्फ प्यार से उसे जेह कहकर बुलाते हैं। बता दें कि तैमूर का दूसरा नाम टिम है। जेह मूलत: लैटिन शब्द है जिसका अर्थ है ब्लू क्रेस्टेड बर्ड। करीना और सैफ लगातार अपने बच्चे का नाम खोज रहे थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने मंसूर नाम रखने पर भी विचार किया था जो कि सैफ के पिता नाम है। करीना हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी पर किताब लेकर आई हैं। उन्होंने एक पोस्ट कर बताया कि यह उनकी पहली और दूसरी प्रेग्नेंसी की जर्नी के बारे में है।