World Test Championship 2023-25 : ये है WTC फाइनल का गणित, टीम इंडिया पर इसलिए मंडराया खतरा

0
141
World Test Championship 2023-25 : ये है WTC फाइनल का गणित, टीम इंडिया पर इसलिए मंडराया खतरा
World Test Championship 2023-25 : ये है WTC फाइनल का गणित, टीम इंडिया पर इसलिए मंडराया खतरा

World Test Championship 2023-25 (आज समाज), खेल डेस्क : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के मुकाबले कई टेस्ट खेलने वाले देशों की टीमों के बीच खेले जा रहे हैं। न्यूजीलैंड जहां भारत के दौरे पर तीन टेस्ट मैच की सीरीज खेल रही है। वहीं पाकिस्तान के साथ तीन टेस्ट मैच की सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के दौरे पर है।

वहीं दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला टेस्ट मैच ढाका में खेला जा रहा है। भारत जहां अपना पहला टेस्ट मैच मेहमान टीम से हार चुका है वहीं पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। आज हम आपको बता रहे हैं कि इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले की रेस से कौन-कौन सी टीमें बाहर हो चुकी हैं और किन टीमों पर बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।

क्या है वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने का गणित

आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए कुल 9 टीमें जोर आजमाइश कर रही हैं। इस दौरान सभी टीमों ने कुल मिलाकर 6 टेस्ट सीरीज खेलनी होगी। जिसमें से 3 सीरीज उसे अपनी सरजमीं और 3 सीरीज विदेशी धरती पर खेलनी होगी। इस दौरान उसे कुल खेले गए टेस्ट मैचों में अपनी पीसीटी 60 से अधिक रखनी होगी। यदि टीम ऐसा करती है तो उसके चांस फाइनल में पहुंचने के लिए ज्यादा हो जाएंगे लेकिन यदि ऐसा नहीं कर पाती तो उसकी मुश्किलें बढ़ जाएंगी।

ये टीमें हो चुकीं लगभग बाहर

इस बार की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से चार टेस्ट प्लेइंग टीमें लगभग बाहर हो चुकी हैं। इनमें वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, पाकिस्तान और इंग्लैंड शामिल हैं।

टीम इंडिया रेस में बरकरार लेकिन सफर मुश्किल

न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के पहले मैच में मिली करारी हार के बाद अब भारत की डब्ल्यूटीसी फाइनल की राह काफी मुश्किल हो गई है। भारतीय टीम हालांकि अभी भी डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में शीर्ष पर मौजूद पर मौजूद है लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में उसे अगले दोनों मैच में जीत जरूरी है।

टीम को डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने के लिए बचे हुए सात टेस्ट मैच में से पांच जीत जरूरी हो गई है। इन सात टेस्ट मैच में से पांच मैच टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी ही जमीन पर खेलने हैं। जोकि काफी मुश्किल दौरा साबित हो सकता है। ऐसी हालत में यदि टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ बचे हुए दोनों टेस्ट जीत लेती है तो उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच में से तीन टेस्ट मैच जीतने जरूरी हो जाएंगे।

पहले दोनों डब्ल्यूटीसी में टीम इंडिया फाइनल में पहुंची

भारतीय क्रिकेट टीम अभी तक हुए दोनों डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंची है। इसमें पहले फाइनल में टीम को न्यूजीलैंड से हार मिली थी जबकि दूसरे डब्ल्यूटीसी फाइनल में टीम को आॅस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

यह भी पढ़ें : Punjab News Update : कर्मचारियों की जायज मांगे पूरी की जाएंगी : हरपाल चीमा

यह भी पढ़ें : Punjab CM News : धान खरीद को राजनीतिक मुद्दा न बनाएं : मान