एक फरवरी 2024 को वित्त मंत्री ने शुरू की थी योजना

Business News Today (आज समाज), बिजनेस डेस्क : प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना केंद्र सरकार की एक ऐसी योजना है जिसके तहत लोगों को कमाने का मौका भी दिया जा रहा है। इस योजना के तहत सोलर पैनल सिस्टम के तहत बिजली पैदा कर उसे बिजली वितरण कंपनियों को बेचकर पैसे बना सकते हैं।

जिससे आप अपने घर में तो बिजली मुफ्त पा ही सकते हैं साथ ही अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं। दरअसल 1 फरवरी 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की घोषणा की थी। इस योजना के तहत सरकार का उद्देश्य 1 करोड़ घरों को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करना है।

इस तरह ले सकते हैं योजना का लाभ

इस योजना के तहत घरों में सोलर पैनल्स इंस्टॉल किए जाते हैं। वहीं इस योजना के तहत सरकार लोगों को कमाने का मौका भी देती है। आप इन सोलर पैनल्स को सरकार द्वारा ट्रेन्ड व्यक्तियों से लगा सकते हैं। अगर आप भी ज्यादा बिजली के खर्चे से परेशान है, तो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना की आॅफिशियल वेबसाइट जारी एक नोटिस के जरिए ये बताया गया है कि हाल ही में सरकार ने 26,898 लोगों को सोलर पैनल्स इंस्टॉल करने की ट्रेनिंग दी गई है। ये ट्रेनिंग एमएसडीई के तहत दी गई है। इस ट्रेनिंग का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा घरों तक पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत बिजली देना है। आपके घरों में इन्हीं ट्रेन्ड व्यक्तियों के द्वारा सौलर पैनल इंस्टॉल किए जाएंगे। वहीं सोलर पैनल खरीदने के लिए सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाती है।

इस तरह करें कमाई

उदाहरण के लिए अगर आप 20 किलोवाट का सोलर पैनल सिस्टम लगाते हैं, तो 100 यूनिट तक बिजली पैदा हो सकती है। जिसे आप 5 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बेच सकते हैं। जिससे घर बैठे-बैठे आपकी आसानी से 15 हजार रुपये की कमाई हो जाएगी।

इस तरह करें योजना के लिए आवेदन

सबसे पहले आपको योजना की आॅफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपको यहां रिजर्ड करना होगा। रिजर्ड करने के बाद आपको यहां पूछी गई जानकारी भरनी होगी। अपनी सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा।

ये भी पढ़ें : Business News Update : टैरिफ वार की आहट में भारत की खास उपलब्धि

ये भी पढ़ें : Train travel in India : भारत में यातायात का सस्ता व सुगम माध्यम है रेल : वैष्णव