Haryana Roadways बसों में मुफ्त यात्रा करने के लिए ऐसे बनवाए हैप्पी कार्ड,पूर्व मुख्यमंत्री खट्टर ने की थी योजना शुरू

0
31
Haryana Roadways बसों में मुफ्त यात्रा करने के लिए ऐसे बनवाए हैप्पी कार्ड
Haryana Roadways बसों में मुफ्त यात्रा करने के लिए ऐसे बनवाए हैप्पी कार्ड

Happy Card, गुरुग्राम : हरियाणा रोडवेज की बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर आई है. दरअसल, गुरुग्राम के सोहना, पटौदी और फरुखनगर में अब परिवहन विभाग की तरफ से जारी किए जाने वाले हैप्पी कार्ड को बनवाया जा सकेगा. इसके लिए कर्मचारियों को भी नियुक्त कर दिया गया है. यह अधिकारी लोगों से हैप्पी कार्ड के लिए आवेदनों को स्वीकार करेंगे, उसके बाद लोग यहीं से अपने कार्ड को कलेक्ट भी कर सकेंगे.

पूर्व मुख्यमंत्री खट्टर ने की थी योजना शुरू

बता दें 7 मार्च 2024 को इस परियोजना को पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा शुरू किया गया था. इसके लिए लाभार्थियों को रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा के लिए ई- टिकट प्रणाली से जुड़ा एक स्मार्ट कार्ड जारी किया जाता है. इसके माध्यम से लाभार्थी हर वर्ष 1000 किलोमीटर तक की मुफ्त यात्रा का लाभ उठा सकते हैं. इसके लिए लाभार्थियों को रोडवेज विभाग में आवेदन करना पड़ता है. ज्यादा- से- ज्यादा लोगों को इस योजना का फायदा देने के लिए रोडवेज विभाग द्वारा उपमंडल स्तर पर बस स्टैंड पर टीमों को बैठाया गया है.

आईडी कार्ड रखना है जरूरी

रोडवेज विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि आजकल ऐसी बातें भी अधिकारियों के संज्ञान में आ रही है कि बसों में यात्रा करने वाले यात्री अपने हैप्पी कार्ड को दूसरों के साथ अदला बदली कर रहे हैं. इससे रोडवेज को अच्छा खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है. इसीलिए अब एक नया नियम बनाया गया है, जिसके तहत अब यात्रा करने वाले यात्रियों को हैप्पी कार्ड के साथ फोटो आईडी भी अपने साथ रखनी होगी. जरूरत पड़ने पर इसे परिचालकों को भी दिखाना होगा.

4404 लोगों ने किया आवेदन

जिले में अब तक 4,404 लोगों ने हैप्पी कार्ड के लिए आवेदन किया है. जिनमे से 4,044 लोगों को हैप्पी कार्ड जारी भी किए जा चुके हैं. इसके लिए विभाग द्वारा अलग से टीमों का गठन भी किया गया है. अब लाभार्थी रोडवेज बस अड्डे सहित सोहना, पटौदी और फरुखनगर बस स्टैंड से भी हैप्पी कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. आवेदन करने के बाद दस्तावेजों की जांच की जाएगी. यदि लाभार्थी पात्र पाया जाता है तो उसे कार्ड जारी कर दिया जाएगा.