कहा- कांग्रेस के चुनाव जीतने पर केवल रोहतक रहेगा सत्ता का केंद्र बिंद
Mahendragarh News (आज समाज) महेंद्रगढ़: अटेली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी आरती सिंह राव के समर्थन में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने अटेली विधानसभा क्षेत्र के गांव दौंगडा अहीर, बोचडिया एवं कनीना कस्बे में लोगों से वोट की अपील करते हुए कहा कि 5 अक्टूबर को होने वाला विधानसभा चुनाव एक साधारण चुनाव नहीं है,बल्कि दक्षिणी हरियाणा के मान सम्मान का चुनाव है। परिसीमन के जरिए हमारी राजनीतिक ताकत को कमजोर करने की साजिश रची गई पर हमारी एकजुटता ने सरकार बनाने व बिगाडने की ताकत हासिल कर ली है। 2014 से पहले दक्षिणी हरियाणा में कांग्रेस के अधिकांश विधायक होते थे लेकिन आप सब की एकता से कांग्रेस को सत्ता से बाहर किया। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने फिर दोहराया कि कांग्रेस पार्टी अगर चुनांव जीतती है तो सत्ता का केंद्र बिंदु केवल रोहतक रहेगा और आरती सिंह राव और बीजेपी जीतती है तो सत्ता आप सबके हाथ में रहेगी।
राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि दक्षिणी हरियाणा के किसानों के लिए भाजपा शासनकाल में नहरी पानी की व्यवस्था की गई जिससे यहां का जलस्तर ऊपर आया अन्यथा एक समय वह था कि यहां के ट्यूबल नकारा हो गए थे और किसानों ने अपने बिजली के कनेक्शन भी कटवा दिए थे। भाजपा शासन काल में योग्यता से नौकरी मिली जिससे ग्रुप डी से लेकर एचसीएस अधिकारी तक ग्रामीण अांचल का बेरोजगार युवा नौकरी लगा। उन्होंने 5 अक्टूबर को अधिक से अधिक मतदान कर भाजपा प्रत्याशी आरती सिंह राव को विजई बनाने का आह्वान किया।
इस मौके पर पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने अपनी पुरानी जान पहचान का हवाला देते हुए लोगों से मार्मिक अपील की कि वें आरती सिंह राव को भारी बहुमत से विजयी बनाकर राव तुलाराम के वंशजों का सम्मान करने का कार्य करें। आरती सिंह राव न केवल राव इंद्रजीत सिंह की बेटी है बल्कि यह हम सब की बहन बेटी है। उन्होंने बोचडिया एंव कनीना कस्बे में भी आरती सिंह राव को अधिक से अधिक वोटों से विजई बनाने की लोगों से अपील की। आरती सिंह राव इस अवसर पर अटेली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी आरती सिंह राव ने लोगों से आह्वान किया कि अगर आपका आर्शिवाद मिला तो वें राजनीति के मायने बदल देगी विपक्षी लोग मेरे पर आरोप लगा रहे हैं कि आरती सिंह राव चुनाव जीतने के बाद आपको दिखाई नहीं देगी। मैं वायदा करती हूं कि चुनाव जीतने के बाद 24 घंटे आपके सुख-दुख में शामिल रहकर अटेली हल्के के लोगों के हकों की लड़ाई लडूंगी।
यह भी पढ़ें : Amritsar Crime News : अमृतसर पुलिस ने किया नशा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़
(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। वेद प्रचार मंडल एवं आर्य समाज महेंद्रगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में वेद…
EPFO Update : EPFO सदस्यों के लिए खुशखबरी। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सदस्यों…
(Kaithal News) कैथल l पुलिस द्वारा आए दिन जिला वासियों को नशा ना करने बारे…
Ration Card holders News : राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी। सरसों और रिफाइंड तेल…
(Kaithal News) कैथल l इंदिरा गांधी (पी. जी.)महिला महाविद्यालय कैथल के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग…
510 मरीजों ने उठाया शिविर का फायदा (Sirsa News) सिरसा। शाह सतनाम जी स्पेशलिटी हॉस्पिटल्स…