नई दिल्ली। आईएनएक्स मीडिया केस में पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी. चिदंबरम को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किया जाना पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है। उन्होंने मेरे पिता को नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी को निशाना बनाया है। यह बातें पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम ने कही। शिवगंगा से सांसद कार्ति चिदंबरम ने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा कि उनके पिता की गिरफ्तारी के खिलाफ एम.के. स्टालिन समेत डीएमके के नेताओं ने भी सवाल उठाए। कार्ति चिदंबरम ने कहा- “मैं कभी भी पीटर मुखर्जी से नहीं मिला। जीवन में कभी भी इंद्राणी मुखर्जी से नहीं मिला। उस वक्त पहली बार इंद्राणी मुखर्जी को देखा जब सीबीआई हमें उससे आमना-सामना कराने के लिए ले गई थी। उसकी कंपनी के किसी भी से मेरा कोई प्रत्यक्ष या परोक्ष बातचीत नहीं थी। उन्होंने यह भी कहा कि यह सभी कुछ देश की जनता का ध्यान गंभीर मुद्दों से भटकाने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी के तुरंत बाद यह बयान दिया। उन्होंने कहा कि अपने आवास के बाहर पत्रकारों से कहा कि यह मामला स्पष्ट रूप से 2008 में हुए घटनाक्रमों के संबंध में था। उन्होंने कहा, ”यह पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित प्रतिशोध की कार्रवाई है।”