IND vs SL : ‘यह मजाक है’, श्रीलंका के खिलाफ सीरीज हारते ही गुस्सा नजर आए रोहित शर्मा, बोल गए बड़ी बात

0
174
IND vs SL : 'यह मजाक है', श्रीलंका के खिलाफ सीरीज हारते ही गुस्सा नजर आए रोहित शर्मा, बोल गए बड़ी बात
IND vs SL : 'यह मजाक है', श्रीलंका के खिलाफ सीरीज हारते ही गुस्सा नजर आए रोहित शर्मा, बोल गए बड़ी बात

IND vs SL, नई दिल्ली। श्रीलंका क्रिकेट टीम ने बुधवार को भारत को तीसरे वनडे में 110 रनों से हरा दिया। इसी के साथ श्रीलंका ने ये सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। श्रीलंकाई टीम 27 साल बाद भारत के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने में सफल रहा है। इस हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा निराश दिखे और उन्होंने अपनी टीम की गलतियों को कबूल किया।

सीरीज का पहला मैच टाई रहा था। इसके बाद श्रीलंका ने आखिरी दो मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली। 1997 के बाद से पहली बार श्रीलंका ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज जीती है। यानी 27 साल बाद श्रीलंका ने भारत को वनडे सीरीज में पटका है।

चिंता की बात नहीं

इस सीरीज में भारतीय टीम के बल्लेबाज स्पिन के सामने परेशान दिखे। मैच के बाद जब इसे लेकर रोहित से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि ये चिंता की बात है, लेकिन ये ऐसी चीज है जिसे हमें गंभीरता से लेना होगा। हमारे निजी गेमप्लान, इसने निश्चित तौर पर हमें इस सीरीज में दबाव में रखा।”

मजाक नहीं है

रोहित से जब पूछा गया कि क्या टी20 वर्ल्ड कप-2024 की जीत के बाद टीम इंडिया थोड़ी लापरवाह हो गई? इस पर रोहित ने कहा, “नहीं, ये मजाक है। जब आप भारत के लिए खेलते हैं तो लापरवाह होने का सवाल ही नहीं है। हमें वहां क्रेडिट देना होगा जहां बनता है। श्रीलंकाई टीम हमसे बेहतर खेली। हमने हालात देखे, हम तेजी को कम करना चाहते थे। कुल मिलाकर हमने अच्छी क्रिकेट नहीं खेली है और इसलिए हम यहां खड़े हैं।”

श्रीलंका ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खोकर 248 रन बनाए। भारतीय टीम 26.1 ओवरों में महज 138 रनों पर ही ढेर हो गई और मैच हार गई।