आज हरियाणा बेरोजगारी में नंबर एक पर
Kaithal News (आज समाज) कैथल: कांग्रेस के प्रत्याशी आदित्य सुरजेवाला ने हलके के गाव सिरटा रोड़ गुरुद्वारा साहिब, सिरटा, मानस, बाबा लदाना, संगतपुरा, नंदसिंहवाला, पट्टी खोत, पट्टी अफगान, कानूनगो मोहल्ला, सीवन गेट में जनसभाएं की और अपने समर्थन में लोगों से वोट देने की अपील की। लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ये चुनाव युवाओं के भविष्य का चुनाव है। ये चुनाव इलाके की खूबसूरती और विकास को फिर से पटरी पर लाने का चुनाव है। भाजपा द्वारा कैथल में विकास कार्यों में लगाए गए ग्रहण से निजात दिलाने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि देश में हरियाणा बेरोजगारी में नंबर एक पर है। लाखों युवा अपनी जमीन बेचकर नौकरी के लिए विदेशों की तरफ पलायन कर रहे हैं।

नए हरियाणा और कैथल के नवनिर्माण के लिए करें वोट

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही फिर से युवाओं के भविष्य व रोजगार के लिए नए आयाम स्थापित किए जाएंगे। लोगों से अपील करते हुए आदित्य सुरजेवाला ने कहा कि आइये एक साथ मिलकर 5 अक्टूबर को ज्यादा से ज्यादा संख्या में कांग्रेस के पक्ष में वोट डालें ताकि एक नए हरियाणा और कैथल का नवनिर्माण किया जा सके।

ये भी पढ़ें : Himachal News : नकली शराब की बिक्री पर प्रदेश सरकार सख्त

ये भी पढ़ें : Sanjauli Mosque Case : प्रदर्शनकारियों पर कसा पुलिस ने शिकंजा