Yamunanagar News : ये हरियाणवी भी गजब है! VIP नंबर के लिए खर्च कर डाले लाखों रुपए

0
208
Yamunanagar News : ये हरियाणवी भी गजब है! VIP नंबर के लिए खर्च कर डाले लाखों रुपए
Yamunanagar News : ये हरियाणवी भी गजब है! VIP नंबर के लिए खर्च कर डाले लाखों रुपए

Yamunanagar News ,यमुनानगर : आपने लोगों को अलग- अलग तरीके के शौक पालते हुए देखा होगा. कोई किसी चीज का शौक रखता है तो कोई किसी चीज का. शौक के चलते ऐसा ही कुछ मामला नजर आया हरियाणा के यमुनानगर में. यहां पर मोटर व्हीकल की नई सीरीज की नीलामी प्रक्रिया शुरू की गई. सबसे पहले VIP नंबरों की नीलामी हुई. ₹50000 के बेस प्राइस वाले HR02BA7777 नंबर के लिए 16 लाख 50 हजार रूपए की बोली लगी.

हजारों में बिके ये नंबर

एसडीएम सोनू राम ने बताया कि ऑक्शन के दौरान 50 हज़ार हजार रुपये के रिजर्व प्राइज 4 लाख रूपए में नंबर HR02BA1000 की बोली, 95 हज़ार रूपए में HR02BA9000 नंबर की, 74 हज़ार रूपए में HR02BA5000 नंबर के लिए, 80 हज़ार रुपये में HR02BA2222 नंबर की बोली लगाई गई. 16 लाख 5 हजार रुपये में सबसे बड़ी बोली HR02BA7777 नंबर के लिए लगाई गई.

पुराने के बाद नई सीरीज की शुरू की गई बोली

इसके अलावा 50 हज़ार रूपए में HR02BA8888 नंबर, 50 हज़ार रूपए में HR02BA3000 नंबर, 50-50 हजार रूपए में HR02BA5555 नंबर और HR02BA9999 नंबर की बोली लगाई गई. पुरानी सीरीज के ख़त्म होने के बाद HR02BA की नई सीरीज शुरू कर दी गई.

कइयों के पास नहीं है गाडी भी

स्थानीय निवासियों ने कहा कि 16 लाख रुपए की ये नीलामी अगर और भी ज्यादा बढ़ती तब भी वह नंबर को खरीद लेते. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि जिन लोगों ने ऑक्शन में ये नंबर खरीदे हैं उनमें से कुछ के पास तो अभी तक गाड़ी भी नहीं है. हालाँकी ट्रांसपोर्ट विभाग के नियम कहते हैं कि गाड़ी पर 90 दिन के अंदर नंबर लगाना अनिवार्य होता है, नहीं तो नियमानुसार उसे जब्त कर लिया जाता है.

चंडीगढ़ में भी हुई थी नीलामी प्रक्रिया

बता दें कि तीन दिन पहले राजधानी चंडीगढ़ में भी फैंसी नंबरों के लिए नीलामी प्रक्रिया हुई थी, जिसमें 24.3 लाख रुपए में CH01CV0001 नंबर बिका था. इसी प्रकार CH01CV0009 और CH01CV0007 नंबरों के लिए क्रमश: 10.43 लाख और 9.3 लाख रुपए की बोली लगाई गई. इस ऑक्शन प्रक्रिया से प्रशासन को कुल 2.4 करोड रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ था.