This exam, expectation and waiting time, we have to behave like a disciplined force – Commissioner Amul Patnaik: यह परीक्षा, अपेक्षा और प्रतीक्षा की घड़ी, हमें एक अनुशासित बल की तरह व्यवहार करना होगा-कमिश्नर अमूल पटनायक

0
287

नई दिल्ली। दिल्ली में शनिवार को पुलिस और वकीलों के बीच जमकर झड़प हुई थी। दोनों तीस हजारी कोर्ट के बाहर भिड़ गए थे। सोमवार को एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वकील एक पुलिस वाले को बाइक पर थप्पड़ मार रहा है और हेलमेट फेंक कर मारता है। इसके बाद आज दिल्ली पुलिस के सैकड़ों पुलिवाले सड़क पर उतर गए। उन्होंने पुलिस हेडक्वार्टर के बाहर प्रदर्शन किया। सड़कों पर उतरे पुलिस कर्मियों को शांत करने और ड्यूटी पर वापस जाने को मनाने के लिए खुद पुलिस कमिश्नर अमूल पटनायक को सामने आना पड़ा। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पुलिसवालों के लिए परीक्षा, अपेक्षा और प्रतीक्षा की घड़ी है।
उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से और जनता की तरफ से हमसे काफी उम्मीदें और अपेक्षा रखी जाती हैं। कानून को अभी तक अच्छी तरह बना रखा है उसे आगे बनाएं रखें। उन्होंने कहा कि यह हमारी प्रतीक्षा की घड़ी है। न्यायिक जांच हो रही है। उन्होंने पुलिसवालों से कहा कि वह अपनी ड्यूटी पर जाएं। उन्होंने कहा कि हमें एक अनुशासित बल की तरह व्यवहार करना होगा।