(Lava Shark) लावा कंपनी काफी अच्छे स्मार्टफोन लॉन्च करती आ रही है, इसे ही कंपनी ने इस बार फिर जबरदस्त डिजाइन iPhone 16 Pro जैसे से लावा शार्क को लॉन्च किया है। यह फ़ोन कम प्राइस के साथ बेहतर डिज़ाइन के अलावा बेहतर बैटरी और स्टोरेज के साथ है।
कम कीमत बेहतरीन फीचर्स Lava Shark
जैसे की पहले भी बताया गया है की लावा शार्क काफी कम कीमत के साथ आता है यह सिर्फ 7000 में आप खरीद सकते है। इसमें आपको काफी बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे इस प्राइस में आपको 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के सिंगल ऑप्शन भी मिलेगा। और टाइटेनियम गोल्ड और स्टील्थ ब्लैक कलर ऑप्शन में यह फ़ोन उपलब्ध है। इसी सप्ताह में यह फ़ोन सभी लावा रिटेलर के पास उपलब्ध होगा।
लावा शार्क फीचर्स
फ़ोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट साथ 6.67-इंच HD+ पंच-होल स्क्रीन देखने को मिलेगी। डिजाइन में यह iPhone 16 Pro से मिलता जुलता है। इस फ़ोन में आपको IP54 रेटिंग भी मिलेगी। इस फ़ोन में UNISOC T606 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा जो मल्टीटास्किंग के लिए अच्छा पर्फ़ोम करेगा।
IP54 रेटिंग भी है। 64GB की इंटरनल स्टोरेज को बहुत सारे ऐप्स और मीडिया फ़ाइलों का समर्थन करने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग करके 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। 50MP AI-पावर्ड रियर कैमरा फ़ोन में मिलेगा और 8MP का फ्रंट कैमरा , HDR जैसे कई मोड हैं, USB टाइप-C पोर्ट के ज़रिए 18W फ़ास्ट चार्जिंग मिलेगी 5,000mAh की बैटरी के साथ। इसका 550 मिनट का YouTube वीडियो प्लेबैक है। Android 14 पर यह फ़ोन चलेगा।
यह भी पढ़ें: iPhone 16 Pro पर Amazon की सेल में बड़ी बचत, देखें ऑफर्स
यह भी पढ़ें: Vivo Y300 Pro+ इस दिन होगा लॉन्च, देखें संभावित फीचर्स