Aaj Samaj (आज समाज),Third Shri Vrindavan Monthly Yatra,पानीपत : स्थानीय प्राचीन श्री देवी मंदिर से अग्रवाल सेवा संघ के द्वारा तृतीय श्री वृंदावन मासिक यात्रा का आयोजन बड़े ही भव्य रूप से किया गया। सर्वप्रथम श्री देवी मंदिर के पुजारी जी के द्वारा श्री गणेश पूजन किया गया। उसके पश्चात श्री श्याम सांवरिया मंडल के सभी सदस्यों के द्वारा नारियल फोड़कर यात्रा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अग्रवाल सेवा संघ के सदस्य रवि गोयल ने बताया कि यह बस यात्रा निशुल्क रूप से चलाई जा रही है और श्रद्धा अनुरूप जो भी यात्री सेवा देना चाहते है वह भी कर सकता है। इस महीने संस्था की द्वारा तृतीय बस यात्रा का आयोजन किया गया है।
जल्द ही संघ के द्वारा जरूरतमंद बच्चों के लिए फ्री शिक्षा की सेवा शुरू की जाएगी
इस यात्रा के माध्यम से यात्रियों को गोकुल, श्री धाम वृंदावन, श्री गोवर्धन जी, श्री बरसाना जी एवं कोकिलावन शनि मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे। रात्रि ठहराव श्री गोवर्धन धाम में पानीपत वालों की धर्मशाला रहेगा, जिसका संचालन श्री राधारानी सेवा समिति के द्वारा किया जाता है। इस अवसर पर आगे जानकारी देते हुए अधिवक्ता मेहुल जैन ने बताया कि अग्रवाल सेवा संघ मासिक यात्रा के साथ साथ सेवा कार्य में भी बढ़-चढ़कर भाग लेता है। जल्द ही संघ के द्वारा जरूरतमंद बच्चों के लिए फ्री शिक्षा की सेवा शुरू की जाएगी। इस अवसर पर सुभाष गोयल, कमल गोयल, सचिन गर्ग, अचल जैन, प्रिंस जैन, दीपक गोयल, नरेंद्र गोयल, विजेन्द्र सैनी, रवि गोयल, मंगल जैन, मुरारी गर्ग आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 01 Dec 2023 : इन राशि वालों को सन्तान की ओर से मिल सकते है सुखद समाचार, पढ़ें अपना राशिफल