Third Phase Voting: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 64.58 प्रतिशत मतदान

0
108
Third Phase Voting
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 64.58 प्रतिशत मतदान।

Aaj Samaj (आज समाज), Third Phase Voting, नई दिल्ली: नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव-2024 के तीसरे चरण का मतदान मंगलवार को मामूली घटनाओं के बीच लगभग शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 93 सीटों पर तीसरे चरण में वोट डाले गए और कुल औसतन मतदान 64.58 प्रतिशत हुआ। असम में सबसे ज्यादा 81.71 फीसदी और उत्तर प्रदेश में सबसे कम 57.34 फीसदी वोट पड़े हैं। मतदान प्रतिशत में अभी बदलाव की उम्मीद है क्योंकि चुनाव आयोग की तरफ से अंतिम आंकड़े नहीं जारी किए गए हैं।

  • असम में सबसे ज्यादा 81.71% और यूपी में सबसे कम 57.34% वोट पड़े

पश्चिम बंगाल के जंगीपुर में झड़प

पश्चिम बंगाल में फिर हिंसा की घटनाएं सामने आईं। ज्यादातर वारदात मुर्शिदाबाद व जंगीपुर में हुईं। दोनों क्षेत्रों में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस, भाजपा व कांग्रेस के कार्यकतार्ओं के बीच झड़पें हुईं। चुनावी हिंसा को लेकर तीनों पक्षों ने शिकायतें दर्ज कराई हैं। जंगीपुर में मतदान के दौरान एक मतदान केंद्र पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक बूथ अध्यक्ष की बीजेपी उम्मीदवार धनंजय घोष से झड़प हो गई। धनंजय ने कहा, मैं बीजेपी का उम्मीदवार हूं और मुझे टीएमसी के बूथ एजेंट ने धमकी दी है। उन्होंने कहा, अगर एक उम्मीदवार के साथ ऐसा व्यवहार किया जा सकता है, तो आम लोगों के साथ क्या हो सकता है।

मैनपुरी में भिड़े बीजेपी और सपा कार्यकर्ता

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में किशनी विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 176 तेजगंज पर बीजेपी व सपा कार्यकर्ता भिड़ गए। बताया गया है कि यहां पर बीजेपी प्रत्याशी ठाकुर जयवीर सिंह के पुत्र सुमित प्रताप सिंह पहुंचे थे। इस दौरान हंगामा शुरू हो गया। देखते ही देखते पथराव होने लगा। इस दौरान मौके पर भगदड़ मच गई। कई गाड़ियां पथराव में क्षतिग्रस्त हो गईं। बीजेपी के एजेंट सुदेश कुमार, कार्यकर्ता मनोज चौहान और प्रधान प्रतिनिधि करण बहादुर सिंह भी घायल हो गए।

अमित सहित कई केंद्रीय मंत्रियों के अलावा मुख्यमंत्रियों की किस्मत ईवीएम में कैद

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्रियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। शाह गांधीनगर से चुनावी मैदान में हैं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना, मनसुख मांडविया पोरबंदर, पुरुषोत्तम रूपाला राजकोट, प्रह्लाद जोशी धारवाड़ और एसपी सिंह बघेल आगरा से मैदान में हैं। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज चौहान विदिशा, दिग्विजय सिंह राजगढ़, एनसीपी नेता सुप्रिया सुले बारामती से प्रत्याशी हैं।

13 मई को होगा चौथे चरण मतदान

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान 13 मई को होगा। इस चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग होगी और 1710 से अधिक उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें से 360 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामलों की जानकारी दी है। चुनाव सुधार के लिए काम करने वाले गैर सरकारी संगठन एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म (एडीआर) ने उम्मीदवारों की ओर से नामांकन के समय दिए गए हलफनामे के आधार पर ये आंकड़े जारी किए हैं।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook