Hisar में होगी थर्ड हरियाणा जूनियर ब्वायज एंड गर्ल्स बाक्सिंग चैंपियनशिप

0
258
Hisar में होगी थर्ड हरियाणा जूनियर ब्वायज एंड गर्ल्स बाक्सिंग चैंपियनशिप
Hisar में होगी थर्ड हरियाणा जूनियर ब्वायज एंड गर्ल्स बाक्सिंग चैंपियनशिप

Hisar News : प्रवीन कुमार। हिसार। थर्ड हरियाणा जूनियर बायज एंड गर्ल्स हरियाणा स्टेट बाक्सिंग चैंपियनशिप (3rd Haryana Junior Boys and Girls Haryana State Boxing Championship) हिसार (Hisar) के आजाद नगर (Azad Nagar) स्थित मनजी लोहन बाक्सिंग क्लब (Manji Lohan Boxing Club) में आयोजित होगी। यह जानकारी आज हिसार यूथ बाक्सिंग एसोसिएशंस (Hissar Youth Boxing Association) के वाइस प्रेजिडेंट एडवोकेट मनोज कुश एवं रविंदर पानू, महासचिव हरियाणा बाक्सिंग संघ (Haryana Boxing Association) ने कैमरी रोड स्थित उनके कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए दी।

मनोज कुश व रविंद्र पानू ने बताया कि यह प्रदेश स्तरीय जूनियर स्टेट चैम्पियनशिप (बालक/बालिका) 27 से 31 जुलाई तक आजाद नगर स्थित मनजीत लोहान बाक्सिंग क्लब में होगी जिसमें पूरे प्रदेश से खिलाड़ी भाग लेंगे। इस टूर्नामेंट के विजेता खिलाड़ी 8 से 11 अगस्त तक NCOE रोहतक में चयन ट्रायल में भाग लेंगे।

रोहतक ट्रायल में चयनित खिलाड़ी एशियन बाक्सिंग चैंपियनशिप में भाग ले सकेंगे जोकि अबु धाबी (abu dhabi) में 27 अगस्त से 10 सितंबर तक होगी। उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं तथा खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन (registration) की प्रक्रिया जारी है।

Hisar में होगी थर्ड हरियाणा जूनियर ब्वायज एंड गर्ल्स बाक्सिंग चैंपियनशिप
Hisar में होगी थर्ड हरियाणा जूनियर ब्वायज एंड गर्ल्स बाक्सिंग चैंपियनशिप

5 दिवसीय चैंपियनशिप में जो खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे उन्हें रोहतक ट्रायल के लिए भेजा जाएगा जहां से सेलेक्ट होने के बाद वे एशियन चैंपियनशिप (Asian Championships) में भाग ले सकेंगे। प्रेस कान्फ्रेंस में सुनील राणा कोषाध्यक्ष, विकास लोहान बाक्सिंग कोच, जगमोहन, अनिल नैन, विकास इंदौरा, सतीश जांगड़ा, लक्ष्मण, नवीन देव आदि भी मौजूद रहे। Hisar News

यह भी पढ़ें : Himachal News : सरकाघाट में 2 नए न्यायालय कक्षों का उद्घाटन