डलहौजी रोड पर लगाए गए 24 अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे
राज चौधरी, पठानकोट :
डलहौजी रोड को अत्याधुनिक 24 सीसीटीवी कैमरो से लैस कर दिया गया है। इन सीसीटीवी का कमांडिंग सेंटर अर्थात मानिटिरिंग रूम डीएसपी सिटी के आफिस के पास के ही कमरे में बनाया गया है। विधायक अमित विज विशेष रूप से इसका दौरा करने के लिए पहुंचे। मौके पर उन्होनें डलहौजी रोड के कई मुख्य चौको पर लगाए गए कैमरो का जायजा लेते हुए अन्य जरूरी दिशा निर्देश भी कैमरे लगाने वाली कम्पनी को जारी किये। विधायक अमित विज ने कहा कि सुरक्षा के लहजे से यह बहुत जरूरी तथा अभी 24 कैमरे डलहौजी रोड पर लगाए गए हैं, इसके बाद टैंक चौक से लेकर नेचर पार्क व अन्य शहर की प्रमुख सड़को पर कैमरे लगाएं जाएंगे। इन सभी का मानट्रिंग रूम डीएसपी आफिस के पास ही रहेगा, यहां पर 24 घंटे इन पर नजर रखी जाएगी। उन्होनें बताया कि एसएसपी से बैठक कर यह भी तय करने की कोशिश की जाएगी कि इस वीडियो को हम लोग कब तक संभाल कर रख सकते हैं तथा उसी के हिसाब से सामान भी लगाया जाएगा। मौके पर मेयर पन्ना लाल भाटिया व आशीष विज ने शहर की सुरक्षा को लेकर इस प्रयास को सबसे बेहतर प्रयास बताया। मौके पर उनके साथ अन्य कापोर्रेटर व पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।