Aaj Samaj (आज समाज),Third day Of NSS Camp In Arya School Panipat,पानीपत : आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पानीपत के प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन मुख्य अतिथि विद्यालय की प्रबन्धक समिति के प्रधान वीरेंद्र आर्य रहे तथा विशिष्ट अतिथि प्रबन्धक समिति के कोषाध्यक्ष राजेन्द्र जागलान रहे। विद्यालय के प्राचार्य मनीष घनघस व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार द्वारा विद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर मुख्य अतिथि विरेन्द्र आर्य तथा विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र जागलान का पुष्पकुंज हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वीरेंद्र आर्य ने कहा कि मानवता की सेवा ही वास्तव में ईश्वर की सेवा है।

मानवता ही समस्त सदगुणों का बीज होता है

मानवता का आशय मानव मात्र के प्रति सेवाभाव, सदाचारी व्यवहार और सभी जीवों के प्रति दया भाव रखना है। मानव वह है जो क्रोध को प्रेम से, बुराई को अच्छाई से, स्वार्थी को उदारता से जीत सके। मानवता ही समस्त सदगुणों का बीज होता है। इसलिए मानव वह है जो दूसरों के प्रति प्रेम भाव रखकर दूसरों की सहायता के लिए हमेशा तैयार रहता है। विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र जागलान ने कहा कि इस धरती पर सबसे खुश इंसान वह है जो मानवता की सेवा करता है। असली खुशी वह आंतरिक संतुष्टि है, जो आप समाज से प्राप्त कर सकते हैं आप कितने भी अमीर क्यों न हों आप आंतरिक खुशी नहीं खरीद सकते। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार ने सांयकालीन सत्र की रूपरेखा बताते हुए बताया कि आज सायंकाल में विद्यालय प्रांगण में साफ सफाई का कार्य तथा खेल गतिविधियां करवाई जाएगी। इस अवसर पर प्रवीण वर्मा, अंजू मलिक, रेनू, पूनम मौजूद रहे।