अहमदाबाद में 2 महीने का बच्चा मिला ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस से संक्रमित
HMPV in India (आज समाज) अहमदाबाद: चीन में फैले कोरोना जैसे वायरस एचएमपीवी का भारत में तीसरा केस मिल गया है। अहमदाबाद में 2 महीने का बच्चा ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस से संक्रमित पाया गया। इससे पहले, सोमवार को ही कर्नाटक में 3 महीने की बच्ची और 8 महीने के बच्चे में यही वायरस मिला था। कर्नाटक के दोनों केस के बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया था कि बच्चे रुटीन जांच के लिए अस्पताल पहुंचे थे। टेस्ट कराने पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
हालांकि कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग ने साफ किया कि बच्चों के सैंपल निजी अस्पताल में जांचे गए और उन्होंने सरकारी लैब में जांच नहीं कराई। वहीं गुजरात के आॅरेंज हॉस्पिटल के डॉ. नीरव पटेल ने कहा कि अहमदाबाद में दो महीने के बच्चे की तबीयत खराब होने पर 15 दिन पहले उसे हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था। बच्चे को सर्दी और तेज बुखार था। शुरूआत में उसे पांच दिनों तक वेंटिलेटर पर भी रखा गया था। इसके बाद हुई कई जांचों में बच्चे के वायरस से संक्रमित होने की बात सामने आई।
वायरस को खत्म करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी कर्नाटक सरकार
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि दो बच्चों में वायरस की पुष्टि हुई है। ये देखकर मैंने तुरंत कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव से बात की। सरकार इस वायरस को खत्म करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कहा, यह कोई वायरस नहीं है। एचएमपीवी एक फ्लू वायरस है। घबराने की कोई जरूरत नहीं है। हम अपने पैनल के साथ बैठक कर रहे हैं। इस पर भारत सरकार और आईसीएमआर से चर्चा करेंगे।
ये भी पढ़ें : हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो में अब सिफारिश पर नहीं होगी नियुक्ति