Third Booster Dose : 9 महीने पहले लग चुकी कोविड वैक्सीन वालों को दी जा रही है तीसरी बूस्टर डोज : कवंरपाल गुर्जर

0
875
Third Booster DoseThird Booster Dose
Third Booster Dose
आज समाज डिजिटल, चण्डीगढ़
Third Booster Dose : कोरोना के लगातार बढ़ रहे मरीजों को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सिविल अस्पताल में कोविड रूम स्थापित किया गया है। जिसका उद्घाटन करने के बाद शिक्षा मंत्री ने बताया कि जिन लोगों को 9 महीने पहले कोरोना की रोकथाम के लिए वैक्सीन लग चुकी है उन्हें तीसरी बूस्टर डोज दी जा रही है। इसके अलावा जो मरीज होम आइसोलेशन में है उनके साथ कंट्रोल रूम की तरफ से दिन में एक बार बात करके उनकी सेहत का हालचाल जाना जाएगा, और उन्हें जरूरी एहतियात और मार्गदर्शन दिया जाएगा।

कंट्रोल रूम से रखी जाएगी हेल्थ वर्करों की सेहत पर नजर (Third Booster Dose)

शिक्षा मंत्री ने यह भी बताया कि इसके अलावा कंट्रोल रूम में हेल्थ वर्करों की सेहत को लेकर भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। आज उन वर्करों को सम्मानित भी किया गया है, जिनके कद के मुताबिक उनका वजन बिल्कुल ठीक है

प्रदेश में बनाई जा रही है हेल्थ आईडी, जरूरत पड़ने पर साबित होगी वरदान (Third Booster Dose)

शिक्षा मंत्री ने आगे जानकारी देते हुए हैं बताया कि स्वास्थ्य विभाग हरियाणा की तरफ से हेल्थ आईडी बनाई जा रही है, जिसमें व्यक्ति की सेहत से जुड़ी हर छोटी सी लेकर बड़ी तक डिटेल शामिल की गई है। ताकि अगर उसको कहीं पर भी डॉक्टरी इलाज की जरूरत पड़े तो डॉक्टर एक क्लिक से उसकी पूरी हेल्थ के बारे में जानकारी हासिल कर सकें। शिक्षा मंत्री ने बताया कि हेल्थ आईडी बनाने में जिला यमुनानगर हरियाणा प्रदेश में सबसे पहले नंबर पर है।

READ ALSO : Relief From Pollution Due To Rain : बारिश के कारण प्रदूषण से राहत, सोनीपत की हवा भी साफ

READ ALSO : अभी यहां होगी और बारिश, गिरेगा तापमान, जाने अपने राज्य का हाल Now It Will Be Here And Rain

Connect With Us:-  Twitter Facebook